नहीं थम रहा जंगली हाथियों का आतंक, 1 ग्रामीण को रौंदा

बलरामपुर. जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि, जंगली हाथी ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचा रहे हैं. इसी बीच एक हाथी अपने दल से बिछड़ गया. जिसने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया. ये घटना तब घटी जब ग्रामीण अपने खेत में धान की पहरेदारी कर रहा था.जानकारी के अनुसार, हाथी को देखकर ग्रामीण भागने लगा. तभी हाथी ने दौड़ाकर कुचल दिया. पूरा मामला शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम लडुवा का है. मौके पर वन अमला मौजूद है.
About The Author
