हाथी ने उठा लिया रेत तस्करों पर लगाम लगाने का जिम्मा

0
8

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले रेत तस्करों पर लगाम लगाने का जिम्मा हाथी ने उठा लिया है. दरअसल इन दिनों कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वहीं धड़ल्ले से जंगल के अंदर ट्रैक्टर से अवैध रेत खनन किया जा रहा था. इस बीच हाथियों ने रेत तस्करों की पोल खोल दी. इतना ही नहीं रेत माफियों पर रोक लगाने के लिए एक्शन भी लिया. जब अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टर से रेत माफिया जा रहे थे तब उन्हें दंतैल हाथी ने रोक लिया और ट्रैक्टर को वापस खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा. वहीं ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है.

कटघोरा वन मंडल में रेत माफिया कार्रवाई से बचने के लिए चेक पोस्ट के रास्ते के बजाए जंगल के अंदर से अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे हैं. वहीं रेत माफियाओं जब ट्रैक्टर से रेत ले जा रहे थे. तब केंदई रेंज के मिसिया नर्सरी के पास उनका सामना दंतैल हाथी से हो गया. दंतैल हाथी ने रेत से भरे ट्रैक्टर को खींच कर जंगल की ले जाने की कोशिश की फिर उसके बाद उसे धक्का देकर साइड कर दिया. वहीं हाथी को देखकर ट्रैक्टर सवार भागकर अपनी जान बचाए. बता दें कि कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज के ग्राम मिसिया नर्सरी के पास की हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. बीते दिनों हांथीयों ने केंदई वनपरिक्षेत्र में ही 12 मवेशियों को मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद ग्रामीण दहशत में है और रतजगा करने को मजबूर हैं. कटघोरा वनमण्डल में 60 हांथीयों का दल लगातार उत्पात मचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed