राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों का डीए बढ़ने पर रमन सिंह ने दी बधाई, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति जताया आभार

रायपुर। राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों का डीए बढ़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है. डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति आभार जताते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.
About The Author
