शराब पीकर EVM लेने पहुंचे 2 अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

महासमुंद. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. इसके लिए आज पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान दो अधिकारी शराब पीकर ईवीएम लेने पहुंचे थे, जिसे कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्तिकेश्वर भोई मतदान अधिकारी क्रंमाक – 1 एवं थानेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय मतदान अधिकारी -2 को निलंबित किया है.


About The Author
