भिलाई नगर के जोहर छत्तीसगढ़ प्रत्याशी ऋतुराज को व्यापक जन समर्थन : विजय अभियान की ओर अग्रसर
भिलाई नगर के जोहर छत्तीसगढ़ प्रत्याशी ऋतुराज को व्यापक जन समर्थन : विजय अभियान की ओर अग्रसर
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 नवंबर 2023
भिलाई।जोहार छत्तीसगढ़ के जुझारू प्रत्याशी ऋतुराज वर्मा को व्यापक जन समर्थन देखते हुए निश्चित ही विजय की ओर अग्रसर दिख रहे हैं । भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 से छत्तीसगढ़ के मूल निवासी भिलाई से युवा हृदय सम्राट सरल सहज व्यक्तित्व के धनी सब के प्रिय ऋतुराज वर्मा को भारी बहुमत से मतदान कर विजयी बनाएं ।
छत्तीसगढ़ संस्कृति , लोक संस्कृति तीज त्योहार को जीवंत रखने वाली छत्तीसगढ़ क्रांति सेना को अवसर देवें। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं । उक्त बातें एक चर्चा में ऋतु राज वर्मा प्रत्याशी भिलाई नगर ने कहा ।हम आप सब के सहयोग व आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश में मूल छत्तीसगढ़ियों की शासन स्थापित करेंगे । इस अभियान में आप सब अपनी सहभागिता दर्ज करे। भ्रष्टाचार से मुक्त सुशासन छत्तीगढ़ीयो की राज स्थापित करने में हमें अपना मतदान करें।