मतदान सामग्री का वितरण शुरू, बूथ के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां, इन 9 क्षेत्रों में सुबह 7 बजे शुरु होगी वोटिंग

0
8

गरियाबंद. गुरुवार को गरियाबंद मंडी प्रांगण में मतदान सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने बिंद्रा नवागढ़ के 9 संवेदनशील मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता से रवाना करना शुरू के दिया है.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान 17 नवम्बर शुक्रवार को होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार और 122-कोदोमाली के लिए मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.

बता दें कि जिले में दो विधानसभा राजिम और बिंद्रानवागढ़ हैं. दोनों विधानसभा मिलाकर जिले में कुल 573 मतदान केंद्र हैं. वहीं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता हैं. इसमें पुनरीक्षण के बाद 15 हजार 739 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही ईपी अनुपात में 2.3 प्रतिशत की भी वृद्धि हुई है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *