कार में मिली साड़ी, फर्जी राशनकार्ड और कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात पकड़ा

0
6

 जशपुर. मतदाताओं को प्रलोभन देने दो कार से साड़ी, फर्जी राशनकार्ड और कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के बैनर पोस्टर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात रंगे हाथ पकड़ा है. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जशपुर तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंची.

दरअसल, पूरा मामला जशपुर से लगे पोरटेंगा का है. बुधवार देर रात 2 कार में साड़ियों का जखीरा और कुछ फर्जी राशन कार्ड रखे थे. जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस बीच कुछ लोग तो मौके से फरार हो गए लेकिन दोनो गाड़ियां और दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके का वीडियो बनाया गया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

इधर भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत भी मौके पर पहुंची. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जशपुर के कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के द्वारा मतदाताओं को साड़ी बांटकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *