रचा इतिहास- माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली शीतल महाजन बनीं पहली महिला

नई दिल्ली। भारतीय स्काईडाइवर शीतल महाजन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई. ऐसा करने वाली वह पहली महिला बनीं. प्रसिद्ध भारतीय स्काइडाइवर महाजन 17,444 फीट की ऊंचाई पर काला पत्थर चोटी पर उतरीं. बता दें कि शीतल महाजन के नाम कई स्काइडाइविंग रिकॉर्ड हैं. वर्ष 2001 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री प्रदान किया गया था.
About The Author
