अनुकरणीय कार्य – जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर : भक्तों ने कहा ज्योति कलश स्थापना की राशि कोरोना नियंत्रण पर खर्च कर दी जाए
भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 मार्च 2020
भक्तों ने कहा ज्योति कलश स्थापना की राशि कोरोना नियंत्रण पर खर्च कर दी जाए जगदलपुर। शहर मध्य मां दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को कूपन कटाने वाले 1000 भक्तों के नाम से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित नहीं की गई, वहीं गर्भ गृह में एक अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इधर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर आने वाले भक्तों ने कहा है कि परिस्थितियों को देखते हुए ज्योति कलश जलाने जमा की गई राशि करोना रोकथाम पर खर्च कर दी जाए।
दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर इस बार 200 भक्तों ने घी और 800 भक्तों ने तेल ज्योति कलश स्थापित करवाने राशि जमा कराया है परंतु लाकडाउन के चलते इस बार मंदिर में किसी भी भक्त के नाम से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित नहीं की गई, जबकि इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। बताया गया कि घृत ज्योत प्रति कलश एक हजार एक सौ रुपए के हिसाब से 200 भक्तों ने दो लाख 20 हजार रुपए तथा तेल कलश प्रति पांच सौ रुपए के हिसाब से आठ सौ भक्तों ने कुल आठ लाख 800 रुपए, कुल दस लाख बीस हजार आठ सौ रुपये जमा कराया है परंतु राशि जमा करने वाले भक्तों निराश नहीं हैं निलेश कुमार वर्मा धरमपुरा, देवकी यादव अनुपमा चौक, राजेंद्र सोनी मोतीतालाबपारा आदि ने सुझाव दिया है कि ज्योति कलश स्थापित करने के लिए जो राशि जमा कराई गई है। वह राशि करोना नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जानी चाहिए। यही सच्ची मानवता की सेवा होगी। इधर दंतेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में ज्योति कलश स्थापना समिति द्वारा चैत नवरात्र के अवसर पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है। यह जोत साल दर साल लगातार जलती रहेगी।
मंदिर आना जरूरी नहीं
दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी उदय कांत पाणिग्रही ने बताया कि मां आदिशक्ति सबसे पहले ज्योतिपुंज के रूप में प्रकट हुई थी इसलिए कलश स्थापना कर उनकी उपासना का विधान हैं। परिस्थितियों को देखते हुए हम फिलहाल अपने घरों में ही ज्योति कलश स्थापित कर मां की आराधना नौ दिनों तक कर सकते हैं ।इधर लाकडाउन के चलते दंतेश्वरी मंदिर ,ज्योति कलश कक्ष आदि हिस्सों में ताला जड़ दिया गया है। सिर्फ पुजारी ही मंदिर आ- जा रहे हैं। पुलिस के जवान मंदिर आने वाले लोगों को समझा कर लौटा रहे हैं।
Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Challenge your friends in the best online games! Lucky Cola