बालोद में 68 बुजुर्ग और दिव्यांगों ने घर से मतदान कर निभाया अपना फर्ज

0
19

बालोद। छत्तीगसढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए घर से मतदान की नई व्यवस्था उपलब्ध कराई है, जिसके तहत आज बालोद जिले की तीन विधानसभा सीटों में 80 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 49 बुजुर्ग और चलने-फिरने मे असमर्थ 19 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घरों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य में पहले चरण के चुनाव क अंतर्गत बालोद की संजारी विधानसभा के 15, डौंडीलोहारा के 8 और गुंडरदेही के 26 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसी तरह विधानसभा संजारी के 3, डौंडीलोहारा के 6, और गुंडरदेही के 10 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. घर से मतदान के बाद जिले के दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता प्रसन्न नजर आए, उन्होंने इसे अपने लिए अत्यंत उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया.

भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की व्यवस्था कबीले तारीफ

भारत निर्वाचन आयोग की घर से मतदान करने की नई व्यवस्था को लेकर दिव्यांगों और बुजुर्गों ने ख़ुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण व्यवस्था के कारण आज उन्हें अपने शारीरिक असमर्थता के बावजूद भी अपने घर में मताधिकार का प्रयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की नई व्यवस्था हर दृष्टि से काबिले-तारीफ है. इसके फलस्वरूप अब निःशक्त हो या सशक्त देश के प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित करा सकता है.गौरतलब है कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आज होम वोटिंग के अंतर्गत मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी. मतदान दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी माइक्रो आब्जर्वर तथा रूट प्रभारी के साथ निर्धारित समय में मतदाताओं के घरों में पहुंचकर मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. बालोद जिले में होम वोटिंग के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई थी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed