फिल्म डंकी का टीजर रिलीज, किंग खान के साथ नजर आए तापसी और विक्की कौशल
किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म डंकी (Dunki) का टीजर आ गया है. 2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म डंकी (Dunki) का शानदार टीजर रिलीज कर फैंस को यह गिफ्ट दिया है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ के इस टीजर को गुरुवार को शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.डंकी (Dunki) के इस टीजर को किंग खान ने ड्रॉप 1 के नाम से साझा किया है. इसे देख कर आपको फिल्म की कहानी का अंदाजा लग जाएगा
साथ दिखे किंग, तापसी और विक्की
Dunki के टीजर की शुरुआत किंग खान के साथ होती है, जिसमें वह एक बंजर जगह में चलते हुए नजर आए हैं और आतंकी के निशाने पर हैं. वहीं दूसरे पल में फिल्म का एक मजाकिया किस्सा देखने को मिलता है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म में मस्ती मजाक के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा. टीजर में तापसी और विकी और Shahrukh Khan की जोड़ी धमाल मचाने वाली है, तापसी इसमें काफी अलग लुक में नजर आई है
दिया प्यारा सा नोट
टीजर के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्वीट में लिखा है कि अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए हर कोशिश करने वाले सरल और वास्तिवक लोगों की ये कहानी. दोस्ती, प्यार और आपके साथ रहने वाले घर के हर रिश्ते की एक दिल को छू जाने वाली स्टोरी. इस सफर के साथ जुड़कर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं आशा करता हूं कि आप भी मेरे साथ इस यात्रा में जुडेंगे.