गंभीरता नही सिम्स के कोरोना सेल में : लोगो के सेम्पलिंग कलेक्शन में

36

भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 मार्च 2020

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में निर्मित कोरोना सेल सेक्शन की हालत बद से बदतर है। नोडल अधिकारि व प्रभारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लोगों के स्वयं के बताने पर कि विदेश से आया हूं, उपरांत सेंपलिंग नहीं लिया गया उन्हें सर्दी खासी का पेरासिटामोल टेबलेट देकर घर को रवाना कर दिया गया। इससे अंदाज लगता है सिम्स प्रशासन कोरोना COVID-19 जैसे गंभीर वायरस बीमारी को कितनी गंभीरता से ले रही है। अब तक लगभग 200 लोगों के नाम दर्ज कर महज खाद आपूर्ति करते हुए मात्र 3 लोगों के सैंपल लिए हैं, जो रायपुर एम्स ना भेजकर यही सैंपल कलेक्शन सेक्शन में एक्सपायरी होने का इंतजार कर रही है।

सिम्स कोरोना सेल इस विश्व स्तर गंभीर समस्या को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही है जितनी लेनी चाहिए। वह समय दूर नहीं इनकी इस रवैया से हमारा बिलासपुर कहीं कोरोना की चपेट में ना आ जाए। नोडल अधिकारी से लेकर पदस्थ सभी अधिकारी महज खानापूर्ति करने में बैठे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नगर के वैशाली नगर निवासी अक्षय जायसवाल उम्र लगभग 35 अपने दोस्त के साथ थाईलैंड यात्रा से 12 मार्च को वापस बिलासपुर पहुंचे हैं अक्षय स्वयं होकर सिम्स जाकर अपना सैम्पल देने की बात कही पर सिम्स के कोरोना सेल चिकित्सक उन्हें केवल पेरासिटामोल देकर घर को भेज दिए। जबकि उसका दूसरा दोस्त अभी तक सिम्स के कोरोना विशेष जांच सेल में अपनी उपस्थिति दर्ज भी नहीं कराई है। इससे तो यह अनुमान लगाया ही जा सकता है की बिलासपुर के स्वास्थ्य सेवाओं का हृदय स्थल सिम्स और करोना सेल हम सब के स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक और गंभीर है।

About The Author

36 thoughts on “गंभीरता नही सिम्स के कोरोना सेल में : लोगो के सेम्पलिंग कलेक्शन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed