छत्तीसगढ़ के 16 छात्रों की राज्य सरकार से मांग, अजमेर में फंसे

4

भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 मार्च 2020

बिलासपुर : कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील से एवं समस्त राज्यों ने लॉक डाउन की स्थिति को बरकरार रखा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह एक कारगार कदम है जिसका पूरी जनता स्वेक्षा से पालन कर रही है।

इसी बीच अजमेर में फंसे छत्तीसगढ़ के 16 छात्रो ने सरकार से की अपील वापस घर जाने की व्यवस्था कीजिये। ट्रेन के लॉक डाउन से हुई असुविधा। उन्होने छत्तीसगढ़ प्रमुख से बात की और बताया कि वो सभी कुल 16 छात्र हैं जो कि अजमेर में रहकर माइनिंग की पढ़ाई करते हैं एवं इनका मूल निवास छत्तीसगढ़ (कोरिया, कोरबा, सूरजपुर और बिलासपुर ) है। ये सब छात्र अभी ट्रेन के लॉक डाउन के कारण अजमेर में ही फंस गए हैं , इसलिए परस्थिति के मद्देनज़र सभी छात्रों ने छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन किया है कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की कार्यवाही करें।

About The Author

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ के 16 छात्रों की राज्य सरकार से मांग, अजमेर में फंसे

  1. Get effective treatment when you Tofranil only after you have looked at competitive online specials
    Accelerated evolution of the ASPM gene controlling brain size begins prior to human brain expansion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed