जगन्नाथ मंदिर शिखर के छोटे ध्वज में लगी आग, कोई नुकसान नही

2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 21 मार्च 2020

जगन्नाथपुरी — चार धामों में एक महत्वपूर्ण धाम जगन्नाथपुरी उड़ीसा ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर धवज में आग लग जाने से श्रीमंदिर परिसर में हड़कंप मच गया हालांकि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गयी और किसी भी प्रकार का अनहोनी नही हुआ। और इस घटना के बाद से सोशल मिडिया में तेजी से इसका विडियो वायरल होने लगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति कल शाम को पापनाशक एकादशी के उपलक्ष्य में श्रीमंदिर में एक सेवायत द्वारा झंडा बदला गया। लगभग 800 सालों से चली आ रही परंपरानुसार रोज झंडा बदलते समय सेवायत के हाथ में एक जलता हुआ दीपक भी रहता है। जो 45 मंजिला शिखर पर जंजीरों के सहारे चढ़ता है। और वहाँ रोज दीपक रखकर 20 फीट तिकोने आकार का हवा के विपरीत दिशा में उड़नेवाला झंडा बदलता है। जिसे देखने के लिये प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहते हैं। कल दीपक रखते समय तेज हवा के कारण इस दीपक की लौ से मंदिर शिखर के छोटे झंडे में आग लग गया जिससे वहाँ दर्शनार्थियों में हड़कंप मच गया। और इसे लेकर लोगों में तरह तरह की भावनायें नजर आयी। हालांकि 15 मिनट तक चली आगजनी के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण श्री जगन्नाथ मंदिर शुक्रवार से 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

2 thoughts on “जगन्नाथ मंदिर शिखर के छोटे ध्वज में लगी आग, कोई नुकसान नही

  1. I like what you guys are up too. Such intelligent work and reporting! Keep up the superb works guys I’ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my website 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *