मध्य प्रदेश से लग्जरी गाड़ी में गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
बलरामपुर। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लग्जरी गाड़ी में गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से एक लाख पांच हजार रुपए कीमत का 47 किलो गांजा के साथ लगभग 15 लाख रुपए कीमत की महिन्द्रा एक्सयूवी 500 को जब्त किया गया है.जिला में नशीले पदार्थो के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने तमाम थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा स्टेट बार्डर एरिया में लगातार नाकाबंदी करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में 11 अक्टूबर के दरम्यानी रात्रि करीब 11.30 बजे छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बार्डर में ग्राम तुगवां बेरियर नाका में वाहन चेकिंग के दौरान बलंगी की ओर से आ रही महिन्द्रा एक्सयूव्ही वाहन क्रमांक यूपी 32 जीआर 0404 चालक के द्वारा नाका प्वाइंट में पुलिस की नाकाबंदी को देख कर वाहन को अचानक वापस मोड़ कर तेज गति से भागने लगा.बलंगी चौकी प्रभारी उनि केपी सिंह ने संदिग्ध वाहन को तेज गति के भागते देखकर वाहन का पीछा करते हुए मुख्य मार्गों पर घेराबंदी की गई, घेराबंदी को देखकर संदिग्ध वाहन के चालक मुख्य मार्ग से ग्रामीण मार्ग से ग्राम नवाटोला की ओर गाड़ी भगाने लगा. इस दौरान गाड़ी के एक्सीडेंट होने पर उसे वहीं छोड़कर आरोपी जंगल में भाग गए. बलंगी चौकी प्रभारी ने वाहन को कब्जे में लेकर संदिग्धों को पीछा किया. देर रात्रि तक जंगल के चारों ओर से घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से संदग्धिों को 12 अक्टूबर की सबह लगभग 5 बजे पकड़ा गया.पूछताछ में संदिग्धों ने उत्तर प्रदेश निवासी जितेन्द्र वर्मा पिता स्व० बलदेव वर्मा (22 साल) और सूरज वर्मा पिता स्व० विश्वनाथ वर्मा (23 साल) के तौर पर दिया. सुबह गवाहों के समक्ष गाड़ी की तलाशी में 22 नग 2-2 किलो के पैकेट तथा 4 नग 1-1 किलो के कुल करीब 47 किलो गांजा बरामद किया गया. मामले में धारा-20 (बी) NDPS ACT के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.