बुजुर्गो, महिलाओं, लड़कियों और बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘केयर सिस्टम’ शुरू

0
8

लुधियाना. बुजुर्गो, महिलाओं, लड़कियों और बच्चों की सुरक्षा के लिए अब पुलिस ने एक नया सिस्टम शुरू किया है। केयर सिस्टम के नाम से शुरू की गई इस योजना का सराभा नगर स्थित किप्स मार्किट में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू द्वारा शुभारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा शुरू की इस योजना का मुख्य उदेश्य आपातकालीन स्थिति में लोगों को जल्द सुरक्षा प्रदान करना है। एक बटन दबाते ही पुलिस के पास सूचना के साथ पीड़ित की फोटो भी पहुंच जाएगी और जिसके बाद नजदीकी पुलिस तुरंत उसकी सेवा में हाजिर हो जाएगी।

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि यह केयर सिस्टम पंजाब में पहला सिस्टम है। इस सिस्टम में विशेषकर महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों को सुरक्षा देना है। शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील इलाकों में 10 केयर स्टेशन स्थापित किए जा रहे है। जिनकी संख्या भविष्य में आवश्कता अनुसार बढ़ा दी जाएगी। सी.पी. ने कहा है कि इसमें इनबिल्ट पी.ए. सिस्टम है जिसका उपयोग जनता को महत्वपूर्ण जानकारी देने, जागरूक करने, टै्रफिक को सुचारू चलाने और संकट की स्थिति में महत्वपूर्ण जानकारी रिले करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, स्नैचिंग, वाहन चोरी, छेड़छाड़, पीछा करना आदि जैसे संवेदनशील अपराधों के खिलाफ काफी मददगार साहिब होगी।

ऐसे काम करेगा केयर सिस्टम


एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि केयर सिस्टम पर लगे बटन को अगर कोई भी दबाएगा, तो तुरंत मैसेज उनके कंट्रोल रूम पर बैठे मुलाजिम के पास जाएगा। केयर सिस्टम पर एक कैमरा भी लगा होगा। जिस कारण कंट्रोल रूम में बैठा मुलाजिम बटन दबाने वाले का चेहरा देख पाएगा। फिर उससे बात कर पुलिस मुलाजिम तुरंत नजदीक पी.सी.आर. को सूचनचा देगा। जोकि कुछ ही मिनटों में मौके पर पीडि़त की मदद करने के लिए पहुंच जाएगा।

इन लॉकेशन पर लगाए है कि केयर सिस्टम

पुलिस के मुताबिक पहले चरण में 10 लॉकेशनों पर केयर सिस्टम शुरू किया गया है। यह केयर स्टेशन घुमार मंडी, घंटाघर, बस स्टैंड, सराभा नगर मार्केट, फिरोज गांधी मार्केट, मॉडल टाऊन ट्यूशन मार्केट, गिल चौक, हैबोवाल भुरीवाला गुरुद्वारा साहिब, जालंधर बाईपास बस स्टॉप और समराला चौक हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed