इश्क में बहाया खून-प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने पर बड़ी बहन ने ही अपनी दो मासूम बहनों की हत्या की

Crime News. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती अपने प्रेमी के साथ रंगरेलिया मना रही थी. इस दौरान उसकी दो बहनों ने देख लिया और घर में शिकायत कर दी. इसके बाद गुस्से में बड़ी बहन ने अपनी दो मासूम बहनों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला इटावा के जसवंतनगर का है. बहादुरपुर गांव में प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने पर बड़ी बहन ने ही अपनी दो मासूम बहनों की हत्या की थी. पुलिस ने 18 घंटे की जांच-पड़ताल में मिले सुरागों के बाद सख्ती से पूछताछ की तो बड़ी बहन ने अपना जुर्म कबूल कर सच्चाई उजागर कर दी. आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है. एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के जयवीर सिंह की दो बेटियों शिल्पी (7) और रोशनी (5) की रविवार शाम गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस पर पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. मामले की गहनता से जांच की गई तो घर में बड़ी बहन अंजली (19) के कपड़े सूखते हुए मिले. शाम को कपड़े धोने की जानकारी करने पर कोई सही जवाब नहीं दे सका. इसके बाद फोरेंसिक टीम को घर के आंगन में पड़े टिनशेड में रखा फावड़ा मिला. इसे भी पूरी तरह साफ किया गया था. कुछ खून के हल्के छींटे दिखने पर फोरेंसिक टीम ने उसकी जांच की. सूख रहे कपड़ों की जांच करने में खून लगे होने की बात पता चली.इस पर अंजली से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने का सच बताया. उसने कहा कि छोटी बहनों द्वारा प्रेम प्रसंग की माता-पिता से शिकायत करने से उसने आपा खो दिया और उनकी फावड़ा मारकर हत्या कर दी. आरोपी अंजली को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया. मृत बच्चियों का सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार करा दिया गया.
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.