छग के लोग और ठेठरी खुर्मी बेहद पसंद है – महिमा चौधरी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 मार्च 2020
रायपुर — लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर का 25वांँ रजत जयंती समारोह कल देर शाम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमें शामिल होने फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी भी रायपुर पहुँची हुई थी। आज यहाँ से वापस मुम्बई जाते समय एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें रायपुर आना और यहाँ के छत्तीसगढ़ व्यंजन ठेठरी खुर्मी उनको बहुत अच्छा लगता है। रायपुर स्वच्छ है और यहाँ के लोग बहुत अच्छे हैं। कुछ सालों में छत्तीसगढ़ ने खुद को बेहतर तरीके से संँवारा है। चौदह साल पहले जब पहली बार छत्तीसगढ़ आयी थी। उस समय के छत्तीसगढ़ और अब के छत्तीसगढ़ में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने यहाँ के लोगों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रदेश को इसी तरह स्वच्छ बनाकर रखें ताकि किसी प्रकार की कोई बीमारी यहांँ न पहुंँच सके। उन्होंने आगे कहा कि यहांँ के लोगों का दिल एकदम स्वच्छ है इसलिये यहांँ कोरोना अब तक नहीं पहुंँच पाया। इस अवसर पर महिमा ने ठुमके भी लगाये।
17 महिलाओं का हुआ सम्मान
समारोह में बैंक की ओर से समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली अनिता रावटे, रत्नप्रभा पाटनकर, सविता केला, राजेश्वरी कुर्रे, अंजनी गांगुली, बानी मुखर्जी, उमा धोते, नीलू बुद्धदेव, उषा किरण अग्रवाल, सुषमा बग्गा, मोनाली गुहा, गगन गोयल, डॉ. मीना शर्मा, कविता प्रविण गेंद्रे, मानसी चुगानी, शहाना कुरैशी और डॉ. आरती सिंह सत्रह महिलाओं का सम्मान भी किया गया।
अरविन्द तिवारी की रपट
Pay better prices to levitra 20mg price in usa once you have evaluated price options
In the US, approximately 2,200 children and adolescents younger than 20 years of age are diagnosed with malignant central nervous system tumors each year.
The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola