छोटे – छोटे रेल्वे स्टापेज अब होंगे बंद, सांसदों के कहने पर अब नही बनेंगे स्टॉपेज
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 मार्च 2020
नई दिल्ली। रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। ट्रेनों के सभी पुराने स्टॉपेज का अध्ययन होगा और अब जरूरत के आधार पर ही स्टॉपेज रहेंगे बाकी सभी पुराने स्टापेज खत्म किए जाएंगे। हर एक सांसद अपने अपने क्षेत्र में ट्रेनों का स्टॉपेज मांगता है, इससे बीते 70 साल से स्टॉपेज का बहुत ज्यादा दबाव रेलवे पर हो गया है। कई स्टॉपेज तो ऐसे बन गये है जहां पर 15 से 20 ट्रेनें रुकती हैं लेकिन वहां स्टेशन पर उतरने चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम (15 से 20) होती है, लिहाजा इसके लिए रेलवे अब देशभर में सभी स्टापेज का अध्ययन करने जा रहा है।
लोकसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अनुदान मांगो की चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि अच्छी बात यह है कि रेलवे के इस बड़े कदम के लिए सांसदों की सलाहकार कमेटी ने भी अपनी मंजूरी दी है। 44 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत होगी। रेल मंत्री ने कहा कि बीते 70 साल से जो काम नहीं हो रहा था, वो मोदी सरकार कर रही हैं। देशभर में रेलवे ट्रैक पर सभी इंटरलॉकिंग प्वाइंट्स पर रियल टाइम डिवाइस लगाई जा रही हैंै। जिससे लेट लतीफ ट्रेनों का रियल टाइम डाटा मिलना शुरू हो गया है। जिसके चलते ट्रेनों की लेटलतीफी में लगातार सुधार हो रहा है और ट्रेनों का समय पर चलना और पहुंचना बेहतर हुआ है। रेल मंत्री ने बताया कि पिछले साल 2018-19 में जहां हर औसतन देशभर में 87 ट्रेनें औसतन 4 घंटे से ज्यादा देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचती थी। वहीं 1 साल बाद यही औसत 87 से घटकर 47 ट्रेन प्रतिदिन पर आ गया। जबकि 30,000 से ज्यादा ट्रेन है देशभर में दौड़ती है।
order zyban for sale – purchase xenical without prescription shuddha guggulu pill
Are there any places where buying levitra online if it’s priced too low?
Follow-up regularly with the doctor to check on goals, results, and any side effects of medicines.
You can easily price chopper pharmacy , a great treatment, by using online discounts
High levels of ketones are associated with high sugar levels in the blood and urine.
order xeloda 500 mg for sale – order xeloda 500 mg for sale danocrine buy online
When you shop online for an effective treatment, you want to levitra to order order arrive in childproof bottles?
This application offers health information for general educational and informational purposes only.