शादी में बेटे के साथ Mahira Khan ने की ग्रैंड एंट्री, सोशल मीडिया में छाई तस्वीर

0

एक्ट्रेस Mahira Khan ने अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली. दोनों लंबे से से रिलेशन में थे. इसके बाद उन्होंने साथ जीवन जीने का फैसला लिया. इस शादी में सबसे ज्यादा खास बात यह रही महिरा ने अपने बेटे के साथ ग्रैंड एंट्री की. यह नजारा बेहद इमोशनल करने वाला था.Mahira Khan दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ था. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी. महिरा ने अपनी शादी का जोड़ा बेहद खास तरह से तैयार कराया था. आमतौर पर ब्राइड की अकेले एंट्री होती है, लेकिन महिरा ने अपने बेटे से साथ यह एंट्री की. शादी में महिरा बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने एक ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था साथी एक लंबा सा घूंघट लिया हुआ था, लेकिन इसके पार महिरा का चेहरा साफ दिख रहा था. महिरा अपने ने बेटे के साथ ही अपने जीवन को आगे बढ़ने का फैसला लिया. इसी दर्शाते हुए उन्होंने शादी के दिन भी अपने बेटे का साथ निभाते हुए अपने होने वाले शौहर के पास पहुंची.

लंबे समय तक किया डेट

माहिर और सलीम ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. यह महिरा की सलीम से दूसरी शादी है. Mahira Khan ने बेटे अजलान को जन्म दिया, जो उनकी पहली शादी से हुआ बेटा है. महिरा ने अपने बेटे को साथ रखने का फैसला लिया है. Mahira Khan की वेडिंग की फोटोस सोशल मीडिया में सामने आई है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फोटो लोड करके अपने फैंस को खुश कर दिया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed