निशानेबाज अर्जुन, सरबजोत और शिव की तिकड़ी ने दिलाया चौथा गोल्ड,एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन

0

हांगझोउ। एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने प्रतियोगिता के पांचवें दिन छठा गोल्ड मेडल जीता. अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या अब 24 हो गई है.भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं. सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है. चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला. सरबजोत और अुर्जन ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई और वे व्यक्तिगत पदक की दौड़ में भी बने हुए हैं.

पदक विजेता टीम

क्रमांकएथलीटखेलआयोजनपदक
1टीम इंडियाशूटिंगमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीमचाँदी
2टीम इंडियारोइंगपुरुषों की हल्की डबल स्कल्सचाँदी
3टीम इंडियारोइंगपुरुषों की जोड़ीपीतल
4टीम इंडियारोइंगपुरुषों की आठचाँदी
5रमिता जिंदलशूटिंगमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफलपीतल
6टीम इंडियाशूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीमसोना
7टीम इंडियारोइंगपुरुषों के चारपीतल
8टीम इंडियारोइंगपुरुषों का चौगुनापीतल
9ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरशूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफलपीतल
10टीम इंडियाशूटिंगपुरुषों की 25 मीटर रैपिड फ़ाइल पिस्टल टीमपीतल
11टीम इंडियाक्रिकेटमहिला टी20 क्रिकेटसोना
12नेहा ठाकुरनाव चलानालड़कियों की डोंगी – ILCA4चाँदी
13एबाद अलीनाव चलानापुरुषों का विंडसर्फर – आरएस:एक्सपीतल
14टीम इंडियाघुड़सवारड्रेसेज टीमसोना
15टीम इंडियाशूटिंगमहिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमचाँदी
16टीम इंडियाशूटिंगमहिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीमसोना
17सिफ्त कौर समराशूटिंगमहिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनसोना
18आशी चौकसेशूटिंगमहिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनपीतल
19टीम इंडियाशूटिंगपुरुषों की स्कीट टीमपीतल
20विष्णु सरवनननाव चलानापुरुषों की डोंगी ICLA7पीतल
21ईशा सिंहशूटिंगमहिलाओं की 25 मीटर पिस्टलचाँदी
22अनंतजीत सिंह नरूकाशूटिंगपुरुषों की स्कीटचाँदी
23नाओरेम रोशिबिना देवीवुशुमहिलाओं की 60 किग्रा सांडाचाँदी
24टीम इंडियाशूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीमसोना

भारत की एशियाई खेल 2023 पदक विजेता टीम के सदस्य

टीमसदस्यों
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीमआशी चौकसे, मेहुली घोष, रमिता जिंदल
पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स टीमअर्जुन लाल जाट, अरविन्द सिंह
पुरुषों की जोड़ी टीमबाबू लाल यादव, लेखराम
पुरुषों की आठ टीमनीरज, नरेश कलवानिया, नीतेश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष, डीयू पांडे
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीमरुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार
पुरुषों की चार टीमजसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष
पुरुषों की चौगुनी टीमपरमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फ़ाइल पिस्टल टीमविजयवीर सिद्धु, आदर्श सिंह, अनीश भनवाला
महिला टी20 क्रिकेट टीमहरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी
ड्रेसेज टीमहृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमआशी चौकसे, मानिनी कौशिक, सिफ्त कौर समरा
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीममनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह
पुरुषों की स्कीट टीमअनंतजीत सिंह नरुका, गुरजोत सिंह खंगुरा, अंगद वीर सिंह बाजवा
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीमअर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल

भारत की एशियाई खेल 2023 पदक तालिका: खेल के अनुसार

खेलसोनाचाँदीपीतलकुल
शूटिंग44513
रोइंग0235
क्रिकेट1001
नाव चलाना0123
घुड़सवार1001
वुशु0101

एशियाई खेल 2023 पदक तालिका

पददेशसोनाचाँदीपीतलकुल
1चीन804421145
2कोरियान गणतन्त्र19183370
3जापान15272466
4उज़्बेकिस्तान6101228
5भारत681024
6थाईलैंड63817
7हांगकांग चीन581427
8इंडोनेशिया33713
9ईरान27918
10सिंगापुर2349
10चीनी ताइपी2349

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *