अब नेपाल में भारतीय नहीं ले जा पाएंगे पांच हजार से अधिक रुपए
नई दिल्ली। अगर आप नेपाल जा रहे हैं तो रुपए-पैसों को लेकर सावधानी बरतें. नेपाल राष्ट्र बैंक ने 100 रुपए से अधिक मूल्य वाले के भारतीय नोट के प्रचलन पर रोक लगा दी है. वहीं पांच हजार तक की लिमिट भी रख दी गयी है. अधिसूचना में प्रतिबंधित दर वाले नोट नहीं रखने व नेपाल के अंदर नेपाली मुद्रा में ही व्यापार करने का जिक्र है.नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से जारी अधिसूचना में भारत से नेपाल आते समय भारतीय मुद्रा पांच हजार ही लेकर जाने का निर्देश जारी किया गया है. जिसमें सौ रुपए व उससे कम के नोट शामिल हो सकते हैं. इस अधिसूचना में नेपाल सीमा शुल्क कार्यालय को भी आगाह करने की बात कही गई है. अधिसूचना में नेपाल के नागरिकों को भारत जाने के लिए 25 हजार रुपए तक तक की छूट दी गई है. चिकित्सा कारणों से यह रकम 50 हजार रुपए हो सकती है. नेपाली नागरिक मनी चेंजर से 25 हजार रुपए तक की समान सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि नेपाल राष्ट्र बैंक के इस आदेश का दोनों देशों के सीमा क्षेत्र के व्यापार के साथ नेपाल के पर्यटन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. नेपाल में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की ही होती है. ऐसे में नेपाल आने वाले पर्यटकों को मनी चेंजर के माध्यम से करेंसी को बदलना होगा. इस आदेश के बाद नेपाल व भारतीय क्षेत्र के कारोबारी परेशान हैं.