गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में जोरदार स्वागत

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 07 मार्च 2020

बिलासपुर। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज जिले प्रवास के दौरान कोनी स्थित बिलासा ताल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे, इस अवसर पर बेलतरा बिलासपुर के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1, मार्गदर्शक,पार्षद वार्ड क्रमांक 68 बिलासपुर,के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय कांग्रेसजनों ने ढोल ताशे आतिशबाजी और पुष्प हार के साथ गृह मंत्री श्री साहू का जबरदस्त स्वागत किया, इस दौरान श्री त्रिलोक श्रीवास ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दिया कि बिलासा ताल का निर्माण सन 2010 में जब उनकी धर्मपत्नी . कोनी पंचायत के सरपंच थी और स्वयं श्री त्रिलोक श्रीवास जनपद सदस्य और सभापति थे तब उनके ही प्रस्ताव पर बिलासपुर के तत्कालीन कलेक्टर श्री सोनमणि बोरा ने करवाया था, प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से श्री त्रिलोक श्रीवास ने कोनी के वार्ड नंबर 67 में देव नगर में पुलिया निर्माण, बिलासा ताल से लेकर देवनगर तक रोड निर्माण, छोटी कोनी में पानी टंकी, बड़ी कोनी मिडिल स्कूल एवं रोड निर्माण करने संबंधी आवेदन भी सौंपा, जिस पर मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने निराकरण करने की बात कही.. इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ अधिवक्ता श्री नरेंद्र चंदेल शहर कांग्रेस के महामंत्री श्री मनोज श्रीवास कौशल श्रीवास्तव कृष्णा श्रीवास रामप्रसाद चंद्राकर मोहसिन खान लकी सिंह ठाकुर सोनू कश्यप प्रणव साहू श्रीनाथ गढ़वाल प्रिंस सिंह जय बघेल रोहन महानंद अकाश महानंद दीपक यादव दीपक खरे आंसू सारथी जानकी पटेल मंदाकिनी सारथी शत्रुघ्न कहार दिनेश ठाकुर पंडित जितेंद्र शर्मा छोटे वर्मा रवि सा रवि मानिकपुरी समारू यादव शंकर पटेल रामचरण गढ़वाल पुन्नी पटेल बबलू गुप्ता पप्पू तिवारी राजेश सिंह अफजल खान प्रशांत चंद्र प्रकाश केसरवानी चित्रलेखा का स्कार आशा पांडे सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे

About The Author

1 thought on “गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में जोरदार स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *