बॉस ने 2 मिनट में मंजूर की महिला एंप्लॉयी की छुट्टी की रिक्वेस्ट, फिर एक ट्विस्ट ने काट दिया कलेश

0

Woman 10-Day Leave Gets Approved In 2 Minutes: हर ऑफिस का वर्क कल्चर अलग होता है. काम करने के तरीके के अलावा काम का दवाब भी उतना ही ज्यादा होता है. इस बीच छुट्टी मांगना आसान नहीं होता है. अगर छुट्टी मांग भी लो, तो लीव एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाने पर कई बार काफी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है, लेकिन जरा सोचिए क्या हो अगर आपके 10 दिन की छुट्टी को आपका बॉस महज 2 मिनट में मंजूर कर दे, यही नहीं एक ‘हैव फन’ का मैसेज भी कर दे, तो यकीनन कुछ लोगों के लिए ये किसी सुनहरे सपने से कम नहीं होगा. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों चर्चा में हैं. 

जानिए क्या है पूरा माजरा

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, जिसे अब एक्स (X) कहा जाता है, पर @AkanshaDugad नाम की एक यूजर ने एक वॉट्सऐप चैट की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, ‘हाई पूजा, मैं इस महीने की 15 तारीख के आसपास एक ट्रिप प्लान कर रही हूं. क्या ऐसा मुमकिन है कि, मुझे इस महीने 15 से 25 (तारीख) तक छुट्टी मिल जाए? इस पर महज 2 मिनट के अंदर ही पूजा का जवाब आता है, ‘यस, हैव फन’ (बिल्कुल, मजे करो)’ वायरल पोस्ट में आप देखेंगे कि, 2 और मैसेज थे, जो डिलीट कर दिए गए.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब सारा बखेड़ा इसी पर खड़ा हो गया है. अब आपके जहन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि, आखिर दो डिलिटेड मेसेज में क्या राज़ छिपा है. इसी कौतूहल में सोशल मीडिया यूजर्स भी उलझे हुए हैं और पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं. डिलीटेड मैसेज पर एक यूज़र का कहना है कि, ‘ये कुछ ऐसा था, ‘वापस आने की जरूरत नहीं है. आपको जितना वक्त चाहिए, ले लीजिए.”दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नहीं नहीं, वो मेसेज था..मैं मज़ाक कर रही हूं. जल्दी वो रिपोर्ट भेजो’वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने बढ़चढ़ कर मैनेजर पूजा की तारीफ भी की.एक शानदार ट्रिक बताते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘उस वक्त छुट्टी मांगों, जब आपको पता हो कि आपका बॉस पार्टी कर रहा है या उसने शराब पी रखी हो.’एक यूजर ने लिखा, ‘बढ़िया है, लेकिन मैनेजर के उन डिलीट किए मेसेज को भी देख लो, शक हो रहा है.’एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे उन डिलिटेड मेसेजिज में क्या था.’मजाकिया अंदाज में एक यूजर ने पूछा, ‘डिलिटेड मेसेज: आपको नौकरी से निकाला जाता है. वापस आने की जरूरत नहीं.’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *