बिलासपुर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों (एकॉइन) का ऐतिहासिक सम्मेलन 22 सितंबर से

42

बिलासपुर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों (एकॉइन) का ऐतिहासिक सम्मेलन 22 सितंबर से

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 सितंबर 2023

बिलासपुर – एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ओप्थलमोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया ( नेत्र विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्था ) एकॉइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढरिया ने बताया छत्तीसगढ़ में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों एवं 13 वां एकॉइन राष्ट्रीय सम्मेलन 22,23,24, सितंबर को गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है ।

7 सितंबर को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को आयोजन समिति की बैठक एकॉइन के डॉ. एल. सी. मढरिया एकॉइन राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रोफेसर सपन सामंता, डॉ संजय मेहता सचिव, डॉ सौरभ लूथरा कोषाध्यक्ष, डॉ प्रोफेसर यू. सी. तिवारी सिम्स, डॉक्टर संदीप तिवारी व अन्य नेत्र विशेषज्ञों के उपस्थिति में हुआ |

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के 6 से 7 सौ नेत्र विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है । अभी तक बांग्लादेश से 40 , नेपाल से 35 , व भारत से लगभग 300 नेत्र विशेषज्ञों का पंजीयन हो चुका है। वही पंजीयन प्रक्रिया जारी है ।इस सम्मेलन में लगभग 150 जूनियर नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा शोध पत्र पढ़े जाएंगे। जिसमें मुख्य रूप से मोतियाबिंद, डायबिटीज से होने वाले अंधत्व से बचने के उपाय, कांचबिंद व बच्चों को होने वाले अंधत्व के शोध पत्र शामिल होंगे |

आयोजन समिति के सचिव डॉ संजय मेहता ने बताया यह बिलासपुर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों (एकॉइन) का ऐतिहासिक सम्मेलन होगा जो हमारे पूरे देश व छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है ।उक्त जानकारी डॉ. एल. सी. मढरिया एकॉइन राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर (छ.ग.) ने दी ।

About The Author

42 thoughts on “बिलासपुर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों (एकॉइन) का ऐतिहासिक सम्मेलन 22 सितंबर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed