समाज का उत्थान एवं प्रगति हम सभी का सामूहिक कर्तव्य – अदिति बाघमार : छात्रावास कक्ष के लिए दी डेढ़ लाख राशि
समाज का उत्थान एवं प्रगति हम सभी का सामूहिक कर्तव्य – अदिति बाघमार : छात्रावास कक्ष के लिए दी डेढ़ लाख राशि
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अगस्त 2023
सुहेला । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार राज के ग्राम इकाई खपराडीह में स्व भुवनेश्वर प्रसाद बघमार व स्व अंगारमती बघमार की स्मृति में अदिति नेमसिंह बघमार जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार में नगर इकाई में निर्मित छात्रावास भवन के कक्ष के लिए डेढ़ लाख राशि देने की घोषणा की।
अदिति बघमार ने समाज के प्रति अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि देश, प्रदेश, क्षेत्र, धर्म और समाज से हम सभी की पहचान होती है। इन सभी के प्रति हमारा कर्तव्य होता है कि हर सतत संभव प्रयास से और हर छोटे से बड़े योगदान से हम अपनी भूमिका अदा कर सके।
हमारे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पहल पर जो निर्माण कार्य किए जाने है और जो योजना बनी है उससे अवश्य ही हमारे सामाजिक उत्थान को गति प्राप्त होगी। इसके लिए उन्हें राजप्रधान धर्मेन्द्र सरसिहा को शुभकामनाएं प्रेषित की और समाज के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को सामाजिक चेतना और उत्थान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा ये मेरी ओर से एक छोटा सा प्रयास सामाजिक योगदान के लिए और भविष्य में भी समाजिक कार्य के लिए हर सतत संभव प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर राजप्रधान बलौदाबाजार राज धर्मेन्द्र सरसीहा, बलौदाबाजार राज सचिव प्रदीप बघमार , बलौदाबाजार नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा व छात्रावास प्रभारी एवं अधिवक्ता गणेश बघमार उपस्थित रहे।