पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप की सुपुत्री डा शारदा कश्यप ने अकलतरा विधानसभा से मांगा टिकट
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 अगस्त 2023

बिलासपुर । पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप की सुपुत्री डा शारदा कश्यप ने अकलतरा विधानसभा से मांगा टिकट,,कांग्रेस प्रत्याशी बनाने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को सौपा आवेदन,,,, छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में बड़ा नामी चेहरा रहे स्व रामाधार कश्यप पूर्व सांसद राज्यसभा पूर्व विधायक अकलतरा के सुपुत्री डॉ शारदा कश्यप ने कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन किया है कांग्रेस के द्वारा मांगे गए आवेदन प्रोफार्मा में डॉ शारदा कश्यप नेआवेदन भरकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अकलतरा के अध्यक्ष महेश्वर टंडन को सौपा है।

इस अवसर पर अविनाश साहू राजाराम यादव पार्षद रामभरोस केवट, धनीराम यादव आदि सहयोगी समर्थक उपस्थित थे । ज्ञात हो कि लगातार 20 वर्षों से बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यश्क्ष व छत्तीसगढ़ भातर संघ के पदाधिकारी रहे पूर्व राज्यसभा सांसद पूर्व विधायक अकलतरा स्व रामाधार कश्यप जी की सुपुत्री डॉ शारदा कश्यप उच्च शिक्षा विभाग खेल शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन से 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत होने के बाद क्षेत्र मे लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए जनसेवा में भूमिका निभाती रही है अपने पिता के चुनावी अभियान में सहभागिता निभाते हुए सुश्री शारदा कश्यप ने राजनीतिक की बारिकियो को करीब से जाना समझा है उनके अकलता विधानसभा में टिकट के दावे से अब नए समीकरण उभर कर सामने आ गया है जाति का समीकरण के आधार पर इससे पूर्व भी अकलतरा सीट से 2003 में स्व रामाधार कश्यप ने छतराम देवांगन को शिकस्त दिया था।
About The Author

