एक शाम शरहद के वीर जवानों के नाम : देशभक्ति गीत संगीत संध्या आयोजन 12 अगस्त को

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अगस्त 2023
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक विकास मंच द्वारा एक शाम शरहद के वीर जवानों के नाम हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत संगीत संध्या का आयोजन 12 अगस्त 2023 शनिवार को संध्या 5:00 बजे से चौपाटी रिवर व्यू साइड बिलासपुर में आयोजित किया गया है । जिसमें हरिहर ऑक्सीजोन परिवार के संरक्षक सदस्यगण अतिथि होंगे । वहीं नगर निगम बिलासपुर के पार्षद गणों का सेवा गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । तोरवा पुल के ऊपरी साइड स्मृति वाटिका के पीछे अरपा नदी के तट पर भोजली, जवारा, दुर्गा, गणेश ,गौरा गौरी घाट के रूप में विकसित कराने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा । कार्यक्रम में नगर के सभी सामाजिक संगठन, समितियां एवं दुर्गा गणेश, गौरा गौरी भोजली जवारा आयोजन समिति के पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित होंगे। उक्त गरिमामयी आयोजन में आप समस्त नगर वासी सादर आमंत्रित हैं । कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु संयोजक मंडल के सदस्यगन डॉ शंकर यादव, भुवन वर्मा, किशोर दुबे, लक्ष्मण चांदनी, प्रिय दुबे, नीलेश मशीह, गणेश सोनवानी सहित हरिहर ऑक्सिज़ोंन के सदस्यों का विशेष योगदान है ।
About The Author

