किसानों को खेती किसानी एवं उपकरण खरीदी हेतु दिया जाएगा समस्त प्रकार के ऋण, प्रचार प्रसार हेतु किया प्रमोद नायक ने पोस्टर का विमोचन

27
7

बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के किसानों के बीच ऋण सेवाओं का कृषको को अधिक से अधिक लाभ मिले। इस जागरूकता अभियान के तहत आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर के द्वारा जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही , जांजगीर-चांपा ,शक्ति एवं कोरबा के कृषक सदस्यों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत अल्पकालीन केसीसी ऋण प्रदान किया जाना है। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लगभग 2 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा । इसके अलावा और भी नए किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रमोद नायक ने कहा कि अनाज दलहन एवं तिलहन के लिए साथ ही उद्यानिकी फसल सब्जीयों, फल फूल , पशुपालन मुर्गी पालन एवं मछली पालन के लिए ऋण मान का निर्धारण किया गया है , जिसका प्रचार प्रसार संमुचित रूप से किए जाने के लिए के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी बैंक के प्राधिकत अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है । बैंक के द्वारा किसानों को अल्पकालिक दीर्घकालीन मध्यकालीन ट्रैक्टर हार्वेस्टर आदि की खेती किसानी उपकरण खरीदने के लिए प्रदान किया जाएगा । अधिक से अधिक किसान ऐसी योजना ऋण सुविधा का लाभ लें, इसकी अपील जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने की है। किसानों से आवेदन प्राप्त होने के बाद किसानों को उनकी पात्रता के अनुसार तत्काल प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, जांजगीर नोडल अधिकारी अस्वनी पांडेय,, सुशील चंद्राकर, रवि जैसवाल, ओजस्वी बिसेन, अनुराग निर्मलकर बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author

27 thoughts on “किसानों को खेती किसानी एवं उपकरण खरीदी हेतु दिया जाएगा समस्त प्रकार के ऋण, प्रचार प्रसार हेतु किया प्रमोद नायक ने पोस्टर का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed