आदिवासी समाज भारतीय समाज का वैभवशाली परम्परा के नींव है – श्रीमति ज्योति रानी सिंह, अटल विश्वविद्यालय में आदिवासी दिवस पर विशेष आयोजन

17
1c0c0f66-dfa8-4af0-9f59-ea77c2a57172

आदिवासी समाज भारतीय समाज का वैभवशाली परम्परा के नींव है – श्रीमति ज्योति रानी सिंह, अटल विश्वविद्यालय में आदिवासी दिवस पर विशेष आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अगस्त 2023

बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में आज को दोपहर बारह बजे विश्व विद्यालय के वीसी कक्ष में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय ई राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य श्रीमती ज्योति रानी सिंह जी थी, विशिष्ट अतिथि विश्व विद्यालय के कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे जी थे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ने किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व विद्यालय के पीआरओ हर्ष पांडेय जी थे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ज़ी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। मुख्य वक्ता पीआरओ हर्ष पांडेय ने अपने उद्बोधन में भारत और छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज की स्थिति और चुनौतियां पर प्रकाश डालते हुए आदिवासी समाज को भारतीय समाज का अभिन्न अंग बताया।

मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति रानी सिंह प्राचार्य डॉ ई राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर ने आदिवासी समाज की परम्परा, संस्कृति के बारे में बताते हुए उनके संरक्षण, संवर्धन की बात कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आदिवासी समाज को भारतीय समाज के वैभवशाली परम्परा के नींव के रूप में संबोधित किया। अंत में आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे जी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ तरूण दिवान, सहायक कुलसचिव श्री रामेश्वर राठौर, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ जितेन्द्र गुप्ता श्रीयक परिहार, मनीष सक्सेना सहित विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

About The Author

17 thoughts on “आदिवासी समाज भारतीय समाज का वैभवशाली परम्परा के नींव है – श्रीमति ज्योति रानी सिंह, अटल विश्वविद्यालय में आदिवासी दिवस पर विशेष आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *