छत्तीसगढ़ में 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य, भाजपा कार्यकाल में मात्र 57 लाख मीट्रिक टन की धान खरीदी होती थी, हम उनसे ढाई गुना ज्यादा खरीद रहे है- प्रमोद नायक

0
2

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2023

बिलासपुर| जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. शाखा धनिया के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति निरतू के धान उपार्जन केंद्र में 25 लाख 56 हजार रुपए की लागत से बनने वाले कार्यालय एवं गोदाम भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम गुरुवार को विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के चेयरमेन प्रमोद नायक ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक किसान पुत्र हैं तभी तो उन्होंने किसानों का दर्द समझते हुए 17 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के महज दो घण्टो के भीतर ही 16 लाख 65 हजार किसानों का 61 सौ करोड़ से अधिक रुपए के कर्ज को माफ कर दिया। पिछली बार प्रदेश में 1करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी इस वर्ष 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है जो पिछली खरीदी से 18 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है। वही भाजपा के शासन काल मे मात्र 57 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होती थी। प्रमोद नायक ने बताया कि बिलासपुर बैंक के अंदर 4 सौ 30 समिति और 5 सौ 63 धान उपार्जन केंद्र है सभी धान खरीदी केंद्रों में गोदाम और कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। पैसा निकलने के लिए किसानों को बैंक में लंबी लाइन लगानी ना बड़े इसलिए बैंक के सभी शाखा में

एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि किसानों को उनके धान की राशि चार किस्तों में मिलती है उसके पीछे का कारण केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुत के साथ प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई तो घोषणा पत्र में किए गए वायदे को निभाते हुए 2500 सौ रुपये के समर्थन मूल्य में भूपेश सरकार ने किसानों से धान खरीदी तब केंद्र की भाजपा सरकार ने कोई आपत्ति नही की क्योंकि महज कुछ महीनों बाद ही लोकसभा चुनाव होने थे। इसके बाद केंद्र ने इतने समर्थन मूल्य में धान खरीदने से साफ इंकार कर दिया। फिर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान का समर्थन मूल्य कम नही किया और कहा की किसानों से धान का एक एक दाना खरीदेंगे उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को चार किस्तों में पैसा देने की योजना बनाई। इस वर्ष हमारी सरकार 28 सौ रुपए के समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदेगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बजट में से 30 हजार करोड़ सिर्फ किसानों के लिए है बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का सरकार ने शुरू कर दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा कि प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्र में राज्य सरकार ने गोदाम भवन और कार्यालय का सौगात दिया है। प्रधानमंत्री तो सम्माननिधि के नाम पर किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये ही देते है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूमिहीन कृषि मजदूर योजना बनाकर गांव के गरीबो को हर वर्ष 7 हजार रुपये प्रदान करते है। उन्होंने कहा पहली बार रबी फसल की धान का 23 सौ में खरीदी हुई है। भूपेश बघेल जो कहते है वह करते भी है अगर उन्होंने इस वर्ष 28 सौ रुपए समर्थन मूल्य में और 20 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है तो उसे पूरा भी करेंगे। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, जिला पंचायत सभापति द्वय राहुल सोनवानी, राजेश्वर भार्गव ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम नेताम और आभार किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने किया। इस दौरान छ.ग. केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप, मनोज खरे, जनपद पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, मोहलाल पाटनवार, वीरेंद्र लैहर्षण, अरविंद लहरिया, रोशन जायसवाल, इदरीश खान, ईश्वर पाटनवार, बुटनलाल पाटनवार, संस्था प्रबंधक राजेश कुमार यादव,संस्था प्रबंधक कोमल यादव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जुहली में खाद गोदाम तो निरतू- कुकदा में बैंक खोलने जाने का आश्वासन

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान भागीरथी पोर्ट ने जुहली और कारिछापर के किसानों को खाद के लिए सोंठी आने में हो रही परेशानी को बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक को बताया और जुहली में ही दोनों गांव के किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने की मांग की। वही जनपद सदस्य प्रतिनिधि छबिलाल श्याम ने वनांचल क्षेत्र के किसानों के लिए निरतू या कुकदा में जिला सहकारी बैंक के शाखा खोले जाने की मांग की प्रमोद नायक ने दोनों ही मांगो को पूरा करने आश्वासन दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed