दुर्ग में पहुंची नई 27 मिनी टिप्पर टाटा एस कचरा कलेक्शन गाड़ियां

2
12.2

विधायक,महापौर व आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी

दुर्ग. 2 अगस्त नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम ने देश के टॉप वन स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में पहुंचने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। निगम क्षेत्र की सफाई के लिए विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने 27 नई कचरा कलेक्शन मिनी टिप्पर टाटा एस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।हर घर पहुचेगी कचरा गाड़ी वार्डो के लिए रवाना किया।इस दौरान विधायक अरुण वोरा ने मिनी टिप्पर चलाकर शुभारंभ किया वही महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को मिनी टिप्पर में बैठकर चलाई।विभागीय जानकारी के मुताबिक सभी 27 मिनी टिप्पर की कीमत दो करोड़ 26 लाख 74 हज़ार रुपये और सभी गाड़ियों का कागजात कार्रवाही पूर्ण बताई गई है।इस अवसर पर कर्मशाला व विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोविया,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,जयश्री जोशी,पार्षद राज कुमार नारायणी,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,राजेश पांडेय,कर्मशाला अधिक्षक शोएब अहमद,पूर्व पार्षद प्रकाश गीते,सूरत सारथी के अलावा अन्य मौजूद रहें।निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छता के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। दुर्ग को देश में सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। किसी भी शहर की स्वच्छता की पहचान साफ सफाई से होती जाती है। इसके लिए कचरा कलेक्शन पर जोर दिया जा रहा है। निगम द्वारा कचरा कलेक्शन के लिए 27 गाडियां पहुंच चुकी है। इनके जरिए डोर टू डोर कचरा लिया जाएगा। निगम प्रशासन का प्रयास है कि दुर्ग शहर को देश में टॉप वन स्वच्छता रैंकिंग में लाया जाए।दुर्ग को सफाई के क्षेत्र में सबसे आगे लाना है,इसके लिए कोशिश जारी है।

About The Author

2 thoughts on “दुर्ग में पहुंची नई 27 मिनी टिप्पर टाटा एस कचरा कलेक्शन गाड़ियां

  1. There are ways to order tramadol online pharmacy solutions for your health with online ordering.
    A bilateral temporal visual field defect due to compression of the optic chiasm or dilatation of the pupil, and the occurrence of either slowly evolving or the sudden onset of focal neurologic symptoms, such as cognitive and behavioral impairment including impaired judgment, memory loss, lack of recognition, spatial orientation disorders , personality or emotional changes, hemiparesis, hypoesthesia, aphasia, ataxia, visual field impairment, impaired sense of smell, impaired hearing, facial paralysis, double vision, or more severe symptoms such as tremors, paralysis on one side of the body hemiplegia, or epileptic seizures in a patient with a negative history for epilepsy, should raise the possibility of a brain tumor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *