धुंआधार अंदाज, रजनीकांत ने लूटी महफ‍िल, होश उड़ाने आ गए थलाइवा

105
21

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक्टर की नई फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्टर फिर से पुलिसवाले के रोल में छा जाने को तैयार हैं. वहीं, जनता उनके अंदाज की दीवानी हुई जा रही है. फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन हैं, इस जोड़ी को भी खूब प्यार मिल रहा है.

थलाइवा का चला जादू

अब जिस फिल्म में रजनीकांत हो, वहां स्पॉटलाइट उनके अलावा किसी और पर तो पड़ ही नहीं सकता है. धमाकेदार डायलॉग और धुआंधार एक्शन से लबरेज जेलर का ट्रेलर हर किसी को पसंद आ रहा है. जेलर की कहानी घूमती है रजनीकांत यानी जेलर बने Muthuvel Pandian के ईर्द-गिर्द, जिनकी जेल से एक खतरनाक गिरोह अपने सरगना को आजाद कराने के फिराक में है. लेकिन मुथुवेल एक सख्त पुलिसवाला है, जो अपने काम के लिए बेहद ईमानदार है. वहीं वो अपने घर पर एक शांत किस्म का इंसान है. उसके दूसरे खतरनाक वाले अंदाज के बारे में पत्नी को अंदाजा नहीं है. वो अपने बेटे के लिए एक नर्म दिल पिता है. वहीं जैकी श्रॉफ भी विलन के रूप में दमदार लगे हैं. लेकिन उसे रजनीकांत के असली रूप के बारे में पूरी जानकारी है. अब वो कैसे इस जानकारी का फायदा उठा कर उसे मजबूर करता है और कैसे मुथुवेल यानी रजनी उसे धूल चटाता है, देखना दिलचस्प होगा.  ट्रेलर में तो सख्त जेलर के किरदार में रजनीकांत जान डालते नजर आ रहे हैं. फैंस उनके स्टाइल के कायल हुए जा रहे हैं. जेलर को पहले Thalaivar 169 का नाम दिया गया था, जिसे मेकर्स ने बाद में बदल दिया. ये फैसला मेकर्स ने रजनीकांत को ट्रिब्यूट देते हुए लिया था. क्योंकि रजनीकांत के करियर की ये 169वीं फिल्म होगी. हालांकि इस डिसीजन में बदलाव क्यों किया गया, इसका खुलासा नहीं किया गया. हालांकि फिल्म का नाम जेलर रखने पर भी विवाद छिड़ा था. मलयालम फिल्म डायरेक्टर Sakkir Madathil ने क्लेम किया था कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए ये जेलर टाइटल  Kerala Film Chamber of Commerce में रजिस्टर किया था. लेकिन बाद में ये मामला रफा दफा हो गया.  

मोहनलाल का कैमियो

10 अगस्त को रिलीज होने वाली जेलर फिल्म में रजनीकांत की पत्नी का रोल निभाया है राम्या कृष्णन ने. फिल्म में जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील, योगी बाबू जैसे कई कलाकारों की पूरी फौज है. तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर कावाला अभी से फैंस के बीच हिट हो गया है. वहीं फिल्म में एक्सट्रा तड़का डालते हुए मेकर्स ने मोहनलाल का कैमियो शामिल किया है. देखना तो दिलचस्प होगा ही कि फैंस को रजनीकांत का ये एक्शन कितना पसंद आता है. फिल्म को फिलहाल तमिल भाषा में ही रिलीज किया जाएगा. इसे नेल्सन ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र ने दिया है, जो फिलहाल शाहरुख खान की जवान के म्यूजिक के लिए खासे फेमस हो रहे हैं.  

About The Author

105 thoughts on “धुंआधार अंदाज, रजनीकांत ने लूटी महफ‍िल, होश उड़ाने आ गए थलाइवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *