छत्तीसगढ़ की परंपराओं को जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य – अदिति बाघमार सभापति

0
3ee6a810-304b-43da-98db-f119822405f3

छत्तीसगढ़ की परंपराओं को जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य – अदिति बाघमार सभापति

भुवन वर्मा बिलासपुर 02 अगस्त 2023

खपराडीह । शासकीय हाई स्कूल खेल मैदान में युवा मितान क्लब के तत्वधान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में पूजन अर्चना और राजकीय गीत के साथ हुआ। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, लंबी कूद, भंवरा आदि खेल शामिल है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार उपस्थित रही।

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्राचीन खेल परंपरा को कायम रखने के लिए प्रतिभागियों को आगाह किया और स्वयं गिल्ली डंडा खेल से छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल की शुरुआत की। उन्होंने कहा की आगे भी ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे ग्रामीणों की खेल के प्रति भावना जागृत होगी और साथ ही साथ खेल के प्रति रुचि उत्पन्न होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भविष्य में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक प्रयास से पहचान दिलाने की बात कही। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में आप सभी पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी अपने आप को अग्रसर रखे।

जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज अत्यंत खुशी की बात है कि हमारे बीच हमारे गांव के बच्चे, गांव की माताएं बहनें, बड़े बुजुर्ग सभी उपस्थित है, और हमारे पारंपरिक खेलो के प्रति अपनी रुचि दिखाई। आज हम सभी को अपने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ और ये एक शुरुआत है। हम सभी को मिलकर अपने प्रदेश की परंपरा को संजो कर रखना है। ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से हम अपनी आज की पीढ़ी को अपने परंपरागत खेलो से जोड़ कर रखे और आने वाले समय में ऐसे सभी खेलो को प्रसारित करे और उन्हें जीवित रखने का सम्पूर्ण प्रयास करे।

हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चो को आगे आना है और अपने गांव का, क्षेत्र का , राज्य का नाम रोशन करते हुए अपने देश के प्रति समर्पित भाव से सहयोग प्रदान करते रहें। इस शुरुआत को एक नए स्वरूप देकर हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए खेल जगत में अवसर का सृजन हो ऐसा प्रयास हम सभी जनता को , जनप्रतिनिधियों को , शासन – प्रशासन को मिलकर सामूहिक प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन दुलेश्वर बघमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य शकुंतला बघमार, रमेश वर्मा, धनंजय बघमार, सरपंच उर्मिला ध्रुव, गजेंद्र वर्मा, भोजराम वर्मा, तिलक वर्मा, शिक्षक अगेश्वर सिंह ध्रुव, प्रिय रवानी, कुमार ध्रुव, लुकेश्वर साहू, ललित शर्मा , सरिता मिरी, डोमार सिंह वर्मा, जय कुमार, गणेश बघमार, ललिता वर्मा एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed