खपराडीह के 5 लाख रुपए की लागत से ठेठवार यादव समाज के भवन के लिए किया गया भूमिपूजन
खपराडीह के 5 लाख रुपए की लागत से ठेठवार यादव समाज के भवन के लिए किया गया भूमिपूजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 02 अगस्त 2023

बुजुर्गों से मिले संस्कारों को आगे बढ़ाने पूरी ताक़त लगाएंगे – वर्मा : परंपराओं को संजोय रखने में ठेठवार समाज का महत्त्वपूर्ण योगदान – अदिति
सुहेला । छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा भाटापारा छोटे खल्लारी राज सुहेला के ग्राम खपराडीह में 5 लाख रुपए में बनने वाले सामाजिक भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। बलौदा बाजार के पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने कहा कि भवन गुणवत्तापूर्ण बने इसकी देखने की जिम्मेदारी पंचायत एवं ग्रामवासियों की है। इसके पूर्व ठेठवार समाज के साथ संगम बाजा पार्टी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
पुरोहित कामदेव तिवारी द्वारा पढ़े गए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ तथा ठेठवार समाज के लोगों ने तिरंगा साफा बांधकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के संरक्षक पुहुप राम यदु ने कहा कि छोटे खलारी राज का विकास समाज के संगठनात्मक क्षमता की देन है आगामी दिनों में मेला स्थल पर भी भवन बनेगा। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित बलौदाबाजार जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अपना अधिकार सीमित होने के बावजूद सभी स्थानों पर छोटा-छोटा सहयोग के लिए तत्पर होना बताते हुए कहा कि यह तो समाज में शिक्षा के साथ सामाजिक चेतना का तेजी से विकास हो रहा है। हम बुजुर्गों द्वारा प्रदत्त संस्कारों को आगे बढ़ाने में पूरी ताकत लगाएंगे।
जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने ठेठवार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलने की इनकी सोच और भावना हमेशा रहती है। ठेठवार समाज आज के भौतिक युग में अपना स्थान और पहचान बनाने में सफलता हासिल की है ।इनकी भूमिका से दीवाली त्योहार में चार चांद लग जाता है। जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के जिला अध्यक्ष डॉ कुशल वर्मा ने युवा शक्ति को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि युवा मजबूत होने से समाज मजबूत होगा तो समाज के संरक्षक सुरेश यादव ने खपराडीह गांव की एकता को नमन करते हुए कहा कि गांव के विकास को कोई नहीं रोक पाएगा। समारोह को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा शिक्षाविद संदीप पांडे सुरेन्द्र सिंह ठाकुर जनपद सदस्य सरोजनी श्यामलाल बघमार ने भी संबोधित किया। संचालन प्रखर वक्ता माखन यदु और आभार प्रदर्शन डॉ लेखराम यदु ने किया।
कार्यक्रम में छोटे खल्लारी राज के अध्यक्ष टोपराम यदु,राजू यदु, सुरेश यदु, अमर सिंह, पेखन यदु, शकुंतला बघमार, धनंजय बघमार, गजेन्द्र वर्मा, भोजराम वर्मा, तिलक वर्मा, गंगा प्रसाद यदु, उमेश वर्मा, संतु अनिल यदु, रमेश वर्मा, लखन यदु, सनत बघमार, हरिराम बंजारे, हेमंत बघमार, परदेसी, धर्मराज यदु रामकिशन भरत यदु, सुमित्रा, धात्री बघमार, कार्तिक राम यदु व अन्य मौजूद थे।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.