तिल्दा जनपद में निर्विरोध अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक एवम टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष निर्वाचित
भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 फरवरी 2020
तिल्दा नेवरा । जनपद पंचायत में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक एवं उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन के बाद विजय जुलूस निकाला गया। तिल्दा नेवरा जनपद में आज अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें जनपद सभागार में निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए तहसीलदार राकेश ध्रुव, जनपद सी ई ओ राजेन्द्र पाण्डेय, बी आर साहू आदि उपस्थित थे। सुबह अध्यक्ष के लिए एक मात्र सुमन देवव्रत नायक ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। यहाँ अन्य कोई भी अभ्यर्थी नही पहुँचा जहाँ निर्धारित समय के बाद सुमन को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। दोपहर को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। जहाँ एक मात्र टिकेश्वर मनहरे ने नामांकन दाखिल किए। जिसके बाद अन्य कोई अभ्यर्थी नामांकन नही भरा जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उसे निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। इस तरह कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। सुबह कांग्रेस समर्थित सभी जनपद सदस्य नेवरा सांस्कृतिक भवन पहुँचे थे वही से सभी जनपद पंचायत तिल्दा पहुँचे। कुल 25 में से लगभग 22 जनपद सदस्य उपस्थित हुए जो कि चर्चा का विषय रहा। यहाँ भाजपा ने कोई दावेदारी प्रस्तुत नही की जिसकी जमकर चर्चा रही।
वही निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात बैंड, धूमाल बाजे गाजे के साथ विजयी जुलूस निकाली गई। समर्थकों ने खूब आतिशबाजी व नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत नायक, बेद राम मनहरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राम गिन्दलानी, देवेंद्र वर्मा, लष्मीनारायन वर्मा, सुनील सोनी, प्रदीप अग्रवाल, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी व समर्थक उपस्थित थे।
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola