कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने फिजी गणराज्य के उप प्रधानमंत्री से किये सौजन्य भेंट
कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने फिजी गणराज्य के उप प्रधानमंत्री से किये सौजन्य भेंट
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मई 2023
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने अपने एक सप्ताह के फ़िजी यात्रा में आज़ शुक्रवार को फिजी गणराज्य के उप प्रधानमंत्री बीरन प्रसाद से सौजन्यआमुलाकात किया। ज्ञात हो कि माननीय कुलपति जी युनिवर्सिटी ऑफ साउथ पेसिफिक के अंतर्गत गिरमिट इंस्टिट्यूट के द्वारा आयोजित 12 और 13 मई को अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में गिरमिटिया डिप्लोमेसी फार इंटरनेशनल कोआपरेशन पर विश्व के गिरमिट विषय के विशेषज्ञो को संबोधित करेंगे। अपनी इस मुलाकात में माननीय कुलपति जी ने अनेक विषयों पर चर्चा किया जैसे भारतीय संस्कृति, हिन्दी भाषा, भारतीय धर्म और दर्शन के अतिरिक्त अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय और फिजी में स्थित विश्व विद्यालय के बीच परस्पर सहयोग।