नमो संघ द्वारा वृद्धाश्रम एवं डबरी बस्ती में जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री सहित खाद्य समान किया गया वितरण
नमो संघ द्वारा वृद्धाश्रम एवं डबरी बस्ती में जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री सहित खाद्य समान किया गया वितरण
भुवन वर्मा बिलासपुर 08 मई 2023
बिलासपुर । आज भारतीय नमो संघ द्वारा दिनांक 8 मई 2023 सोमवार शांति नगर ठेठा डबरी बस्ती में जाकर बच्चों को कुछ खाद्य सामग्री फल बिस्किट फ्रूटी आदि दिया गया। और उन्हें शिवालय परिसर में बैठा कर सुबह उठकर ईश्वर का ध्यान करें अपने आप को स्वस्थ कैसे रखना है अपना दिनचर्या योगा के बारे में बताया गया।स्वच्छता अभियान के बारे में भी बताया गया। और पढ़ाई कितना जरूरी है उसके बारे में हम लोग थोड़ा काउंसलिंग भी किए सभी बच्चे बहुत खुश हुए और बीच-बीच में जाकर उन बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे।
ऐसा सेफ़ाली घोष व उनकी टीम के लोगों ने संकल्प लिया उपरांत 3:00 से कल्याणपुर वृद्ध आश्रम में विधाओं से मिलकर कुछ पल बिताया खाद्य सामग्री अपने हाथों से सभी लोगों को दिया और सभी बुजुर्गों और माताओं से हालचाल पूछा सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 28 माताएं और 22 वृद्ध पुरुष पूरे 50 जनों का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ । आज के इस कार्यक्रम में श्रीमती रिशु शर्मा, श्रीमती शेफाली घोष, सुधा गुप्ता, रेखा गर्ग, कमलिनी गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाया।