दाऊ वासुदेव चन्द्राकर छत्तीसगढ़ के किसानों व मजदूरों के हित के लिए जीवन भर आवाज उठाये – बैजनाथ चन्द्राकर
दाऊ वासुदेव चन्द्राकर छत्तीसगढ़ के किसानों व मजदूरों के हित के लिए जीवन भर आवाज उठाये – बैजनाथ चन्द्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मार्च 2023
दुर्ग । चन्द्रनाहू कुर्मी छत्रिय समाज दुर्ग का 53 वाँ वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ वासुदेव चन्द्राकर जयंती समारोह का आयोजन आज दिनाँक 26.03.2023 को ग्राम अंडा (दुर्ग) किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल, अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू, विशिष्ट अतिथि अपेक्स बैंक अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर तथा अध्यक्षता श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर विधायक महासमुंद व संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन , विशिष्ट अतिथि श्री कुँवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर पूर्व विधायक रहे।
“चन्द्रनाहू कुर्मी छत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में दाऊ वासुदेव चन्द्राकर की जयंती मनाई गई।”
समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने दाऊ वासुदेव चन्द्राकर का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि – दाऊ वासुदेव चन्द्राकर 1980 में विधायक चुनाव जीतकर मध्यप्रदेश विधान सभा मे प्रतिनिधि बने। छत्तीसगढ़ के राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले वासुदेव चन्द्राकर आम जनता , किसानों तथा मजदूरों के हित मे जीवन परियंत कार्य किये। वह किसानों के सच्चे हितैषी थे। छत्तीसगढ़ के स्थापना के लिए वह सदैव संघर्ष किये। इस सामाजिक समारोह में श्री प्रवीण चन्द्राकर अध्यक्ष दुर्ग राज, श्री रोहित चन्द्राकर उपाध्यक्ष, श्री शिव चन्द्राकर सचिव, श्री चंद्रकिशोर चन्द्राकर कोषाध्यक्ष, श्री घनशयाम चन्द्राकर संगठन मंत्री, श्री दीनानाथ चन्द्राकर, श्री जयराम चन्द्राकर, अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के उप महाप्रबंधक श्री भूपेश चंद्रवंशी तथा हजारो की तादात में छत्तीसगढ़ के चद्रनाहू कुर्मी छत्रिय समाज के लोगो की उपस्थिति रही।