जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे भूपेश सरकार – बैजनाथ चन्द्राकर, अध्यक्ष अपेक्स बैंक : होली पर्व की दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

1
D1BC8E8E-D331-4316-9B57-708B0A13D76A

जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे भूपेश सरकार – बैजनाथ चन्द्राकर, अध्यक्ष अपेक्स बैंक : होली पर्व की दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

भुवन वर्मा बिलासपुर 07 मार्च 2023

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2023-24 का सोमवार को विधान सभा मे बजट प्रस्तुत किये। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने इस बजट को जनता के भरोसेमंद कहा है। इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। भूपेश सरकार ने गरीबो, किसानों,आदिवासियों, युवाओ तथा महिलाओं के हितों को संरक्षित व संवर्धन किया है। अन्नदाता किसानों के भरोसे का बजट है।। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ धान खरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल 107 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी किया गया।

राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत इस बजट में 2023-24 के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक व जैविक खाद उपलब्ध हो सके इसके लिए बजट में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला के स्थापना की व्यवस्था दिया गया है। भूपेश सरकार की कुशल नीतियों व समयबद्ध कार्यक्रमो के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ अब “धन का कटोरा ” हो गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुआ है। छत्तीसगढ़ का यह बजट भाजपा सरकार की 15 वर्ष के मुकाबले भूपेश सरकार की 5 वर्ष में हुए सर्वांगीण विकास को दर्शाता है। किसानों की चिंता, भूमिहीनों व गरीबो तथा नौकरी पेशा लोगो की आशाओ को पूरा करने वाला बजट है। बजट में ग्रामीण आवास योजना हेतु 3238 करोड़ का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ की जनता पर कोई कर नही लगेगा। इस बजट में पेंशन राशि मे वृद्धि, बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान, निराश्रित पेंसन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का इस बजट में प्रावधानित करना इस बात का परिचायक है कि भूपेश सरकार बहुत ही संवेदनशील सरकार है और सभी के हितैषी है। छत्तीसगढ़ देश का नंबर 1 राज्य है और आगे भी कायम रखने का लक्ष्य है।

About The Author

1 thought on “जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे भूपेश सरकार – बैजनाथ चन्द्राकर, अध्यक्ष अपेक्स बैंक : होली पर्व की दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *