सी वी रामन विश्वविद्यालय द्वारा उननत भारत अभियान अंतर्गत गोद ग्राम जोगीपुर में स्व रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम –

0
IMG-20230304-WA0057

सी वी रामन विश्वविद्यालय द्वारा उननत भारत अभियान अंतर्गत गोद ग्राम जोगीपुर में स्व रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 मार्च 2023

कोटा । डा सी वी रामन विश्वविद्यालय कोटा के ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग एवं महिला सेल द्वारा उननत भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत गोद ग्राम जोगीपुर में स्व रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गयाl
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जोगीपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजकुमारी बिंझवार उपस्थित थी l कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात विश्वविद्यालय के महिला सेल एवं उननत भारत अभियान ईकाई द्वारा महिला सरपंच श्रीमती राजकुमारी बिंझवार, महिला पंच श्रीमती रुखमणी मरकाम, श्रीमती नीराबाई राज, श्रीमती शैलबाई, श्रीमती किरण बिंझवार, श्रीमती द्रोपती बाई का शाल श्रीफल से सममान किया गयाl इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विश्वविद्यालय महिला सेल की सचिव श्रीमती पुष्पा कशयप दवारा विश्वविद्यालय के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गईl कार्यक्रम में उपस्थित विशवविधालय के प्रोफेसर डा वेद प्रकाश मिश्रा दवारा महिलाओं को पोषण एवं सवास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की गईl कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उनके भारत अभियान समन्वयक डा अनुपम तिवारी ने महिलाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों जैसे साबुन निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, फिनाइल निर्माण, जैविक खेती, रेशम पालन, मशरूम उतपादन की विस्तृत जानकारी प्रदान कियाl महिलाओं में विधिक जागरूकता संबंधित जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित डा निकेतन शुक्ला ने प्रदान कियाl कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं का सममान महिला सेल की ओर से डा प्रिति श्रीवास्तव शुक्ला, डा किरण तिगगा,डा गुरमित बड़ा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर कियाl
कार्यक्रम का सफल संचालन महिला सेल की सदस्य डा अमृता वर्मा ने कियाl
इस कार्यक्रम में जोगीपुर ग्राम के विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों रानी दुर्गावती महिला स्व सहायता समूह, सरस्वती महिला समूह, अंजनी महिला समूह, संगम महिला समूह, सतयम महिला समूह तथा वंदना महिला समूह की लगभग 70 महिलाए एवं जोगीपुर पंचायत के पंच, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक कमल बिंझवार, शयाम जी तथा विशविधालय से डा वेद प्रकाश मिश्रा,डॉ निकेत शुक्ला, महिला सेल सदस्य पुष्पा कशयप, डा प्रिती शुक्ला, डा किरण तिगगा, डा गुरमित बगगा , डा अमृता वर्मा एवं उननत भारत अभियान समन्वयक डा अनुपम तिवारी उपस्थित रहे l
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
डा सी वी रामन विश्वविद्यालय ने उननत भारत अभियान अंतर्गत गोद लिया है पांच ग्रामों को –
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय के उननत भारत अभियान ईकाई दवारा पांच ग्रामों जोगीपुर, पंडाकापा, अमने, टांडा, पथररा को गोद लेकर इन ग्रामों में लगातार विश्वविद्यालय के उननत भारत अभियान ईकाई दवारा विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों तथा रोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, साथ ही सभी गोद ग्रामों में डा सी वी रामन विश्वविद्यालय दवारा सोलर लाइट लगवाया गया है, कुछ दिनों पहले महिलाओं को विभिन्न रोजगार मूलक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया हैlकुलसचिव ने बताया कि गोद ग्रामों में बेहतर कार्य के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत शासन द्वारा डा सी वी रामन विशवविधालय के उननत भारत अभियान समन्वयक डा अनुपम तिवारी को पेरेनीयल ऐवार्ड भी प्राप्त हुआ हैl
🌿🌿🌿🌿🌿🌿

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *