जिले का पहला सहकारी बैंक एटीएम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रमोद नायक द्वारा : अब अंचल के ग्रामीण किसानों को बैंकिंग सुविधा में होगी आसानी
जिले का पहला सहकारी बैंक एटीएम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रमोद नायक द्वारा : अब अंचल के ग्रामीण किसानों को बैंकिंग सुविधा में होगी आसानी
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 मार्च 2023
कोरबा । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पोंडी उपरोडा शाखा में एटीएम की सुविधा शुरू हो गई है। यह जिले का पहला सहकारी बैंक का एटीएम है। अब ग्रामीण किसानों को बैंकिंग सुविधा में आसानी होगी। पोंडी उपरोडा सहकारी बैंक के परिसर में खोले गए पहले एटीएम का उद्घाटन बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किया।
बैंक परिसर में स्थापित एटीएम का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित उन्नतशील किसानों का सम्मान किया गया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि बिलासपुर सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 6 जिले है जिसमे कोरबा जिला भी आता है। कोरबा जिला में एक भी एटीएम शाखा नहीं था। जिले में अभी 20 एटीएम स्थापित की जाएगी। जिले में पहला एटीएम पोंडी उपरोडा शाखा में आज शुरू किया गया है। धान का पैसा अब किसान कही से भी एटीएम से निकाल सकता है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों व ग्रामीणों के हित में लगातार कार्य कर रही है। उस वर्ष प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ धान की खरीदी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत 20 लाख 41 हज़ार मीट्रिक टन की की धान खरीदी हुई है जोकि प्रदेश का 20 प्रतिशत हिस्सा है। यहां के किसानों को 3 हज़ार 800 करोड़ रुपये आबंटित किया गया है, जिससे हर किसान लाभान्वित हुआ है। जिससे क्षेत्र का हर किसान आर्थिक रूप से उन्नत हुए हैं। डिजिटल के समय मे हर व्यक्ति आज डिजिटल सुविधा से जुड़ रहा है। किसानों को एटीएम से त्वरित राशि निकाने का लाभ मिलेगा। इससे निश्चित ही इन लोगों के समय मे बचत होगा। शाखा पोंडी उपरोडा में एटीएम मशीन लगने से किसानों को भीड से निजात मिलेगी। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के प्रयास से प्रदेश का आज हर किसान, आदिवासी वर्ग, पिछड़ा वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है।

इस समारोह में सभी समिति के अध्यक्षों को श्रीफल एवं साल से सम्मानित किया गया। जिला विक्रेता संघ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की ओर से आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं महामाला से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर धान खरीदी में 0% शॉर्टेज के साथ जिला कोरबा का दूसरा स्थान लाने के लिए जिला कोरबा के नोडल अधिकारी सुशील कुमार जोशी का मुख्य अतिथि प्रमोद नायक व जिला विक्रेता संघ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा श्री फल एवं साल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, बिलासपुर जेल समिति सदस्य पुष्पेंद्र शर्मा, बैंक सीईओ प्रभात मिश्रा, रविधर दीवान शाखा प्रबंधक पोदीउपरोडा, मडीशंकर मिश्रा शाखा प्रबंधक कटघोरा, बचन साय कोर्राम, विधायक प्रतिनिधि पसान आनंद मित्तल, जफर खान, अमित अग्रवाल, जिला महामंत्री मनोज चौहान, जुनैद खान, कटघोरा प्रबंधक विनोद भट्ट, पोंडी उपरोडा समिति प्रबंधक नर्मदा देवांगन, कटघोरा शाखा प्रबंधक एम एस मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिजीत दुबे, बद्री देवांगन व बड़ी संख्या में समिति प्रबंधक, व किसान जन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
This is the kind of post I unearth helpful.
More posts like this would persuade the online time more useful.
The thoroughness in this piece is noteworthy.