सूत सारथी समाज बिलासपुर के : गणेश सोनवानी बने बिलासपुर जिला अध्यक्ष

0
IMG-20230301-WA0031

सूत सारथी समाज बिलासपुर के : गणेश सोनवानी बने बिलासपुर जिला अध्यक्ष

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 मार्च 2023


बिलासपुर :- सूत सारथी समाज बिलासपुर का जिला अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाज सेवी गणेश सोनवानी का मनोनाय किया गया है।
उक्त मनोनयन समाज कें प्रांतीय अध्यक्ष सरोज कुमार सारथी एवं महासचिव शिव सारथी ने समाज के नियमावली में प्रदत अधिकारों के अंतर्गत किया है। उसी प्रकार संत सारथी को जिला सचिव बनाया गया है इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज कुमार सारथी ने बताया कि बिलासपुर सूत सारथी समाज में लंबे समय से किसी वरिष्ठ और बहू मुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति को बिलासपुर जिला के बागडोर सौंपने की मांग किया जा रहा था जिसको ध्यान में रख कर दोनों का मनोनयन किया गया है उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दोनों पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने शेष जिला कार्यकारिणी गठित करके समाज हित में उपलब्धि पूर्ण कार्य करते रहेंगे।
गणेश सोनवानी एवं संत सारथी के अध्यक्ष,सचिव बनने पर बिलासपुर समाज के एम.आर.बघेल, शिव सारथी, संदीप सोनवानी,दीपक सोनवानी,मंगल सोनवानी, हरीश सारथी, राजेश सारथी, बाली सारथी,दुर्गेश सारथी,श्रीमती अनीता सोनवानी,सुनीता सोनवानी,संध्या सारथी, शिवांशी सारथी,हेमा सारथी,शारदा राम सारथी,दीनू सारथी,संगीता सारथी,अनिकेत सारथी, शिवा सारथी,गोविंद सारथी सहित सभी बिलासपुर जिला के सूत सारथी समाज ने खुशी जाहिर किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *