राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को
भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 फरवरी 2020
नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट कार्यालय और के० परासरण के निवास स्थान पर शाम 05:00 बजे होगी। बैठक के एजेंडे में ट्रस्ट के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव का इसके अतिरिक्त ट्रस्ट में नामांकन के लिये दो सदस्यों का चुनाव बहुमत के आधार पर होगा।माना जा रहा है कि इसी दिन राम मंदिर निर्माण के लिये शिलान्यास की तारीख भी तय की जा सकती है।सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये नये ट्रस्ट का गठन किया है। राम मंदिर निर्माण के लिये दान भी आना शुरू हो गया है। पटना के महावीर मंदिर न्यास बोर्ड ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा हुई है। शनिवार को इसकी पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपए का चेक राम मंदिर ट्रस्ट को मिल भी गया है।
मंदिर के लिए होगा श्री सीताराम नाम महायज्ञ
श्रीराम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए सिद्ध संतों की उपासना स्थली रही फटिक शिला आश्रम में 17 फरवरी से श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के लाखों राम भक्त जुटेंगे। इस महायज्ञ में 1500 नाम जापकों द्वारा 54 कीर्तन कुंजों में राममंत्र का अनवरत जाप किया जायेगा। इस नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन 26 फरवरी को होगा। इस महायज्ञ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट