सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर द्वारा : हाई स्कूल लगरा में कुष्ठ जन जागरण का अनुकरणीय कार्यक्रम

0

सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर द्वारा : हाई स्कूल लगरा में कुष्ठ जन जागरण का अनुकरणीय कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 फ़रवरी 2023

बिलासपुर । विदित कुष्ठ रोग साध्य है । पूरे देश में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरण पखवाड़ा मनाया जाता है ,इसी तारतम्य में सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर के तत्वावधान में शासकीय हाई स्कूल लगरा में कुष्ठ जन जागरण का कार्य किया गया , प्रांतीय सचिव अनूप पांडे द्वारा सभी विद्यार्थियों को एवं गांव की मितानिनों को बताया गया कि कुष्ठ रोग एक साध्य बीमारी है ,अगर शुरुआती लक्षण दिखते ही कुष्ठ रोग का इलाज किया जाए ,,बहुऔषधि उपचार प्रणाली अपनाया जाए, तो कुष्ठ रोगी शीघ्र स्वस्थ हो जाता है ,उसमें विकलांगता या अक्षमता नहीं आ पाती,, निर्मल कुमार घोष ने आंखों की सुरक्षा पर जानकारी दी।

श्रीमती रेखा गुल्ला व्याख्याता द्वारा बच्चों को पढ़ाई के संबंध में जागरूक किया गया, डॉ प्रतिभा मिश्रा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के समाज कल्याण विभाग प्रमुख ने विद्यार्थियों को समझाइश दी कि आप लोग पढ़ाई लिखाई कर श्रेष्ठ नागरिक बनें तथा समाज के अच्छे नागरिक बनें,,इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इंदु बाला ठाकुर ने सक्षम सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे जन सेवा के कार्यों की सराहना की,, इस जागरूकता कार्यक्रम में सक्षम सेवा संस्थान से अनूप कुमार पांडे ,रेखा गुल्ला, मदन मोहन गुल्ला, निर्मल कुमार घोष, शेफाली घोष, डॉ प्रतिभा मिश्रा उपस्थित रहे ,,विद्यालय के स्टाफ से धनंजय कुंभकार, श्रीमती अनुपमा जायसवाल, श्रीमती सीमा त्रिवेदी ,श्रीमती रमा पटेल, श्रीमती नियति संत सहित अन्य सभी व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित रहे,, स्वास्थ्य विभाग से श्री पाठक भी उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *