छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं (SWAYAM) पर आयोजित की गयी एकदिवसीय कार्यशाला

13

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं (SWAYAM) पर आयोजित की गयी एकदिवसीय कार्यशाला

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 फ़रवरी 2023

भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं (SWAYAM) पाठ्यक्रम के लिए ई-सामग्री और प्रस्ताव का डिजाइन और विकास पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रोफेसर उमा कांजीलाल (SWAYAM की राष्ट्रीय समन्वयक, समकुलपति IGNOU, New Delhi) द्वारा शिक्षकों तथा शोधार्थीयों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. नरेन्द्र एस. चैधरी (कुलपति, असम विज्ञान एवं तकनीकी विवि), विश्वविद्यालय के कुलपति मा. एम. के. वर्मा , समकुलपति डा. संजय अग्रवाल, युटीडी निदेशक डा. पी.के. घोष, निदेशक CSVTU-FORTE डॉ आर. एन. पटेल, कार्यक्रम के समन्वयक डा. हरीश घृतलहरे (सहा. प्राध्यापक विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग) तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान प्रोफेसर उमा कांजीलाल ने निम्न बिंदुओं पर बात की

1.कैसे SWAYAM तथा SWAYAMPRABHA के बारे में शिक्षार्थीयों को जागरूक किया जा सके।

  1. कैसे आनलाइन विडियो लेक्चर के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षार्थीयों तक पहुँचा जा सके।
  2. कैसे वर्तमान स्थिति के अनुगत कोर्स माड्युल तैयार किया जा सके।
  3. कैसे रौचक तथा आकर्षक ढ़ग से छात्रों को पढ़ाया जा सके।
  4. कैसे माइक्रो तथा नैनो कोर्सेस तैयार किये जाए तथा उनके लाभ शिक्षार्थीयों तक पहुँचाया जा सके। ज्ञात हो कि SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है और इसे शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतो, पहुँच, भागीदारी और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य सबसे वंचितो सहित सभी के लिए सर्वाेत्तम शिक्षण अधिगम संसाधनो को उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों की सुविधा प्रदान की जाती है । ये सभी पाठ्यक्रम देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किये गये है और किसी भी शिक्षार्थी के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। SWAYAM उन छात्रों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने का प्रयास करता है जो अब तक डिजिटल क्रांति से अछुते रहे है और ज्ञान की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाये है।

About The Author

13 thoughts on “छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं (SWAYAM) पर आयोजित की गयी एकदिवसीय कार्यशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *