हरिहर ऑक्सीजोन के वार्षिक महोत्सव में – श्रद्धा, डॉ श्वेता, विद्या, सेफ़ाली, अनीता, अंजली सहित क्षेत्र विशेष में कार्य किये पदाधिकारीयों का हुआ सम्मान : हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप की रही धूम
हरिहर ऑक्सीजोन के वार्षिक महोत्सव में – श्रद्धा, डॉ श्वेता, विद्या, सेफ़ाली, अनीता, अंजली सहित क्षेत्र विशेष में कार्य किये पदाधिकारीयों का हुआ सम्मान : हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप की रही धूम
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 फ़रवरी 2023

बिलासपुर । हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण समिति के सदस्यों द्वारा हरिहर महोत्सव का आयोजन कोंनहेर उद्यान परिसर में किया गया ।जहाँ हरीहर ऑक्सिजोन के संस्थापक सदस्य कमल जैन की सुपुत्री श्रद्धा जैन वार्ड नम्बर 16 नगर निगम बिलासपुर में पार्षद निर्वाचित होने पर अभिनंदन किया गया है । नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा जैन को अतिथियों द्वारा श्रीफल साल एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा हरीहर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । डॉ श्वेता साव को उच्च शिक्षा के अलावा डेयरी व ऑर्गेनिक कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । वही डॉ विद्या साहू श्रीमती सेफ़ाली निर्मल घोष को दिव्यांग व पर्यावरण सेवा के लिए छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान किया गया । श्रीमती अनीता दुआ बिलासपुर की आयरन लेडी को उनके जीवन के संघर्ष और सफलताओ पर उत्कृष्ट प्रयास व योग मोटिवेशनल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ के के साव, डॉ रश्मि बुधिया व आर के तावरकर रहे । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित पार्षद उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं प्रेषित किए । वही आज सम्मान समारोह स्थल कोंनहरे गार्डन में हरीहर आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा सयोंजक, डॉ शंकर यादव सहसयोजक, आचार्य किशोर कुमार दुबे ( सयोंजक -हरीहर आर्केस्ट्रा ग्रुप) ने किया । कार्यक्रम में निलेश मसीह, प्रमोद पाटनवार, डॉ विद्या साहू ,अंजलि चावड़ा, अनिता दुआ,सेफ़ाली घोष, शीतल पाटनवर ,प्रकाश यादव ,श्रीराम यादव, मनीष श्रीवास, लक्ष्मण चंदानी, मोहित श्रीवास एसपी रजक ,केके दुबे, जीएल गुप्ता, शीतल पाटनवार , निर्मल घोष, सुरेश देवांगन, गणेश सोनवानी, संजय शर्मा, शरद शर्मा मुख्य ट्रस्टी श्याम बाबा खाटू मंदिर ट्रस्ट समिति, गिरिश शुक्ला, रामेश्वर सोनी , दिनेश गुप्ता ,आर जायसवाल, लक्ष्मण चंदानी तारा साहू , हिलेंद्र ठाकुर, प्रकाश जुम्मा सहित हरीहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण समिति बिलासपुर अनेक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।
About The Author


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.