राष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज : परिसर में हुआ भव्य हनुमान चालीसा व महाआरती का पाठ
राष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज : परिसर में हुआ भव्य हनुमान चालीसा व महाआरती का पाठ
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जनवरी 2023

बिलासपुर । राष्ट्रीय व्यापार मेला पांच दिवसीय भव्य आयोजन 13 से 17 जनवरी 23 तक त्रिवेणी भवन व्यापार विहार बिलासपुर में आयोजित होगा । आज संध्या मेला के सफल आयोजन हेतु त्रिवेणी भवन परिसर व्यापार विहार में भव्य हनुमान चालीसा पाठ के साथ का आयोजन किया गया जिसमें मेजर समिति के अनेक पदाधिकारियों के अलावा नगर के अनेक प्रबुद्ध जन विशेष रूप से उपस्थित थे विदितआज शाम को राष्ट्रीय व्यापार मेला संचालन समिति की बैठक त्रिवेणी भवन परिसर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मेला के आयोजन समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक किया गया । उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व हनुमान जी की आरती एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ,, उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर भुवन वर्मा, अजय तिवारी,कमल छाबड़ा ,राजू अग्रवाल , डॉ शंकर यादव, लक्ष्मण चंदानी , रेखा मदन मोहन गुल्ला ,राजेश मिश्रा, निर्मल घोष, शेफाली घोष ,अनूप पांडे ,ए मुखर्जी मृत्युंजय यादव, प्रीति विश्वकर्मा सहित अनेकों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!