अग्रवाल संगठन का दो दिवसीय अग्र अलंकरण एवं महाधिवेशन समारोह 7 और 8 जनवरी को कोरबा में
अग्रवाल संगठन का दो दिवसीय अग्र अलंकरण एवं महाधिवेशन समारोह 7 और 8 जनवरी को कोरबा में
भुवन वर्मा बिलासपुर 04 जनवरी 2023
बिलासपुर । अग्र अलंकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाले प्रतिभागियों से आवेदन 20 दिसम्बर तक लिया गया था। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राजू अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा प्रदेश स्तरीय सप्तम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन कोरबा में 7 व 8 जनवरी 2023 को किया जाना तय हुआ हैं। इस हेतु आगामी 1 जनवरी से 30 जून 2022 के दौरान विभिन्न 18 क्षेत्रों में शानदार उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शन करने वाली छत्तीसगढ़ राज्य को अग्र शख्सियतों / विभूतियों / प्रतिभाओं से अनिवार्य रूप से आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें छ.ग. के अग्रबंधु जिन्होंने साहित्य समाजसेवा पर्यावरण संगीत, वीरता कला, चिकित्सा, उद्योग राजनीति दानवीरता उच्च शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में विशिष्ट स्थान थे, उनके द्वारा आवेदन फार्म के साथ जानकारी मांगाया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का यह महाकुंभ 7 व 8 जनवरी 2023 को अग्रवाल सभा कोरबा के आतिथ्य में आयोजित हैं। छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुईया जी उक्त गरिमामयी कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी। पुरूष, युवा एवं महिला संम्मेलन होगा। ओपन फोरम एवं महाधिवेशन में चरण दास महंन्त , जय सिंह अग्रवाल, डॉ. ज्योतसना महन्त, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल जी एवं डॉ. रमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें।
नेतराम एवम अशोक अग्रवाल रायपुर ने बताया कि एवं समाज का मान बढ़ाने वाले अट्ठारह अग्र विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा । संगठन कार्यकारी अध्यक्ष द्वव अशोक मादी, राजेन्द्र राजू अग्रवाल, श्रीकांत बुधिया, बजरंग अग्रवाल (कोरबा ), सियाराम अग्रवाल, सुरेश मंगल, राजकुमार रज्जू अग्रवाल ,महेन्द्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल, डॉ. अनिता मोहन अग्रवाल, सपना सराफ, इत्यादि उपस्थित थे। संगठन मंत्री राजू सुल्तानिया ने अपील की हैं, कि दो दिवसीय आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आग्रह किया हैं।
राजेन्द्र राजू अग्रवाल
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन