नहीं रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन बा : आज तड़के अहमदाबाद में ली अंतिम सांस

0
Screenshot_2022-12-30-09-02-52-14_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

नहीं रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन बा: आज तड़के अहमदाबाद में ली अंतिम सांस

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 दिसंबर 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गांधीनगर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन (100 वर्षीया) ने आज तड़के अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम ने गांधीनगर में अपनी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया। बताते चलें पीएम मोदी की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है , लेकिन आज तड़के सुबह उनका निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी आज पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पश्चिम बंगाल जाना था। यहां उन्हें कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करन था। अपनी मां के निधन के बाद भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वह बंगाल में आयोजित कार्यक्रमों में वीडिये कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *